बारिश न होने से सूखे पड़े खेत
Kheti Kisani; बारिश न होने से फसल समय पर निकल नहीं पाएगी. ऐसे में मौसम बदलने पर बर्फबारी होने से यह बीज जमीन की नीचे ही ...अधिक पढ़ें
- News18 Himachal Pradesh
- Last Updated : November 16, 2024, 15:06 IST
कुल्लू. नवंबर का महीना आधा गुज़र चुका है, लेकिन अभी तक बारिश न होने के कारण अब किसानों और बागवानों के कई कृषि कार्य धीमे पड़ गए है. ऐसे में अब किसानों और बागवानों की चिंता भी बढ़ने लगी है. बारिश न होने के कारण घाटी में उगने वाली नकदी फसलों पर भी खराब असर पड़ रहा है. साथ ही पेयजल स्त्रोतों में भी पानी सूखने के हालत बन गए है.
खेतों में खराब हो रही लहसुन की फसल
किसानों का कहना है कि इस साल उनके द्वारा लहसुन का बीज 300 रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदा गया था. लेकिन अब पानी की कमी होने से खेतों में बीजा हुआ लहसुन पीला पड़ने लगा है. इससे अब किसानों को फसल के खराब होने की भी चिंता सताने लगी है.
पानी को कमी से जमीन में खराब हो जाएगा बीज
भल्यानी गांव के किसानों ने बताया कि इन दिनों उनके द्वारा जौ और लहसुन की बिजाई की गई है. लेकिन बारिश न होने से फसल समय पर निकल नहीं पाएगी. ऐसे में मौसम बदलने पर बर्फबारी होने से यह बीज जमीन की नीचे ही रह जाएग. किसानों ने चिंता जताई है कि बारिश न होने से बर्फबारी के बाद उगने वाली फसल न सिर्फ कमजोर होगी बल्कि इससे किसानों को आर्थिकी पर भी असर पड़ेगा.
सूखे से बढ़ रहा जंगलों में आग का खतरा
भल्यानी गांव के रहने वाले किसान आलम चंद का कहना है कि इन दिनों जहां जोतों में घास हुआ करता था इन दिनों घास भी खत्म हो गया है. साथ ही अब बारिश न होने से जंगलों में आग लड़ने का डर भी बढ़ने लग रहा है. इससे किसानों को अब सूखे का डर भी सताने लगा है.
सेब की फसल को भी पहुंचाएगा नुकसान
बागवानों का कहना है कि जहां इन दिनों जहां सेब के पेड़ में खाद डालने का समय है लेकिन बारिश न आने से इसमें मुश्किल हो रही है. साथ ही किसानों द्वारा लगाए गए लहसुन की फसल भी पानी न होने की वजह से पीली पड़ रही है. ऐसे में फसलों को कई बीमारियों भी लगने लगेगी. बागवान का कहना है कि अगर 1 महीना और बारिश नहीं होती है तो इस घाटी में लोगों को पीने के पानी तक की किल्लत होने लगेगी.
पीने के लिए भी नहीं रहेगा पानी
इस बार बारिश न होने के कारण कृषि कार्य धीमे पड़ गए है. इन दिनों जहां पेड़ो को पानी देने की जरूर पड़ती है वहीं बारिश न होने के कारण यह कार्य में मुश्किलें आ रही है. साथ ही जल स्त्रोत भी अब सूखने लगे है. गांव में हालत ऐसे है कि अगर समय पर बारिश नहीं हुई रोज जल्द ही यहां ग्रामीणों को भी पीने के लिए पानी नहीं रहेगा.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Fruits sellers, Kullu Manali News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 15:06 IST