Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 09, 2025, 10:02 IST
Patna Crime News: पटना के अलग-अलग शादी समारोहों में चोरों की सेंधमारी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. हाल में ही पटना के बड़े होटल में शादी समारोह में लगभग 3 लाख कीमत के सोने और गिफ्ट और कैश ले उड़े शातिर गिर...और पढ़ें
![सूट बूट में घूम रहे शातिर, पटना के शादी समारोहों में घुस आते हैं गैंग के मेंबर सूट बूट में घूम रहे शातिर, पटना के शादी समारोहों में घुस आते हैं गैंग के मेंबर](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Patna-2025-02-d840e5c209dd6d66aef59c9429efeb6a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
पटना में सक्रिय है मध्य प्रदेश का शातिर गैंग, नाबालिग सहित चार को पुलिस ने हिरासत में लिया.
हाइलाइट्स
- पटना में होने वाले शादी समारोहो में चोरों की सेंधमारी गिरोह का खुलासा.
- लगभग तीन लाख कीमत के गोल्ड और गिफ्ट और कैश ले उड़े थे शातिर.
- अंतराज्यीय गैंग मध्य प्रदेश का, नाबालिग सहित 4 पुलिस की हिरासत में.
पटना. राजधानी पटना में एक शादी समारोह में घुसकर कीमती ज्वेलरी और सामानों को पलक झपकते गायब कर फरार होने वाले गिरोह के सदस्यों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित होटल मौर्य का है. यहां बीते 3 फरवरी को एग्जीविशन रोड शाही भवन के प्रतिष्ठित डॉ संजय कुमार शाही के भतीजे के तिलक फलदान में हैंडबैग में रखे एक बिना सिम कार्ड का मोबाइल, एक सोने का पुरुष कंगन सहित तिलक में उपहार दिए गए रुपयों से भरे लिफाफे, जिसकी अनुमानित कीमत 4 से 5 लाख आंकी गई है, की चोरी की घटना हुई थी. इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी.
बताया जा रहा है कि घटना की सूचना पर गांधी मैदान थाने की पुलिस ने मौर्या होटल के स्विमिंग पूल साइड में कार्यक्रम स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जिसमें चोरी की घटना कैद हुई थी. घटना के चार दिन बाद मिली सूचना पर पुलिस ने नाबालिग सहित चार को हिरासत में लिया है.
मध्य प्रदेश के गैंग ने मचा रखा था कोहराम
दरअसल सीसीटीवी फुटेज में एक नाबालिग सूटबूट में हैंडबैग को उठाकर ले जाते दिखा है. वहीं, आगे के फुटेज में नाबालिक रूपयों से भरे गिफ्ट एनवेलप के हैंडबैग को अन्य शातिर गैंग के सदस्यों को देते दिखा है. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शामिल गैंग के सदस्यों को हिरासत में लिया. वहीं, पुलिस की पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि ये शातिर गैंग मध्य प्रदेश का अंतराज्यीय गिरोह है जो पटना के शाही शादी समारोह में शामिल होकर घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाता.
हिरासत में लिए गए शातिर, पूछताछ जारी
पटना पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शातिर गैंग के सदस्यों में नाबालिग को चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल करता है जिस पर किसी को शक नहीं होता. पटना में दीघा थाना इलाके से एक शादी समारोह में घटना को अंजाम देने से पहले पटना पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया है. फिलहाल हिरासत में लिए शातिरों से पुलिस की पूछताछ जारी है. बहरहाल, इस शातिर गिरोह का खुलासा होने से जहां पटना पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है, वहीं आम लोग भी सुकून महसूस कर रहे हैं.
First Published :
February 09, 2025, 10:02 IST