बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर दो पालियों में दो कॉन्स्टेबल तैनात किए हैं। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि सैफ को फिलहाल कोई खतरा नहीं है, लेकिन उन्हें दो कॉन्स्टेबल मुहैया कराए गए हैं, जो बाहर जाते समय उनकी सेफ्टी का ध्यान रखेंगे।
16 जनवरी घुसपैठिए ने किया था हमला
सैफ पर 16 जनवरी को एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया था। पुलिस के अनुसार, सैफ पर कथित रूप से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) उर्फ विजय दास ने कई बार चाकू से वार किया था। विजय दास बांग्लादेश का नागरिक है, जो अवैध रूप से भारत में रह रहा था। अधिकारी ने बताया, “हमने सैफ अली खान के बांद्रा पश्चिम स्थित सतगुरु शरण भवन के बाहर अस्थायी पुलिस सुरक्षा प्रदान की है। बांद्रा थाने से दो सिपाही दो पालियों में वहां तैनात रहेंगे। सुरक्षा के तौर पर सीसीटीवी कैमरे और ‘विंडो ग्रिल’ भी लगाए गए हैं।”
इस बीच, अधिकारी ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा ताकि उसकी पुलिस रिमांड बढ़ाई जा सके। आरोपी को रविवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था।
सैफ ने हायर की रॉनित रॉय की सिक्योरिटी?
वहीं आपको बता दें कि अस्पताल से घर आते ही ये खबर भी आई है कि सैफ अली खान ने एक्टर रोनित रॉय की एजेंसी से सिक्योरिटी लेने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड स्टार रॉनित की सिक्योरिटी एजेंसी की तरफ से एक टीम को हायर किया गया है और ये एक्शन परिवार की ओर से सैफ पर हुए हमले के बाद लिया गया है। बताया जाता है कि रॉनित की सुरक्षा एजेंसी बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर खान, अक्षय कुमार, करण जौहर और कटरीना कैफ समेत कई बड़े स्टार्स को सिक्योरिटी देती है। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
"सच में चाकू से हमला हुआ या एक्टिंग कर रहे?" सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर नितेश राणे ने उठाए सवाल
सैफ अली खान पर जिस चाकू से किया गया था हमला, उसका तीसरा टुकड़ा बांद्रा लेक के पास से मिला