हाइलाइट्स
2020-21 की यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग ने की थी सेंधमारी सॉल्वर बैठाकर एक महिला समेत चार अभ्यर्थी दरोगा की परीक्षा पास कर ली पुलिस भर्ती बोर्ड की जांच में इसका खुलासा हुआ जिसके बाद FIR दर्ज हुई है
लखनऊ. यूपी पुलिस की 2020-21 दरोगा भर्ती परीक्षा में सॉल्वरों सेंधा लगाई थी. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की हाई लेवल कमेटी की जांच में हुआ है. जांच में यह खुलासा हुआ है कि एक महिला समेत चार लोगों ने सॉल्वर बैठाकर दरोगा की भर्ती परीक्षा पास की. इतना ही नहीं ट्रेनिंग पूरी कर तैनाती भी लेली. लेकिन
बायोमीट्रिक मिलान के बाद पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया. जिसके बाद पुलिस भर्ती बोर्ड में तैनात सत्येंद्र कुमार ने हुसैनगंज थाने में चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
दरअसल, 2020-21 दरोगा भर्ती को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एकरिट याचिका दाखिल की गई थी. जिसमें ऑनलाइन परीक्षा में सॉल्वर के जरिए पास होने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर पुलिस भर्ती बोर्ड की उच्च स्तरीय कमेटी ने मामलों की जांच की थी. जांच में अलीगढ़ के गौरव कुमार, एटा की मालती, बुलंदशहर के निर्भय सिंह जादौन और मेरठ के रोहित कुमार का बायोमीट्रिक मिलान अलग-अलग मिला. यानी इन लोगों ने अपनी जगह सॉल्वर बैठाये थे. अब सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ये चारों अभ्यर्थी ही चयन और ट्रेनिंग के बाद दरोगा बन चुके हैं.
यह भी पढ़ें: चोर की दाढ़ी में तिनका… 9 में 7 सीट जीतेंगे, अखिलेश यादव पर बीजेपी सांसद का हमला
बायोमीट्रिक मिलान अलग-अलग पाए गए
गौरव कुमार ने 13 नवंबर 2021 को जानकीपुरम विस्तार लखनऊ के कॉस्मो फाऊंडेशन में ऑनलाइन परीक्षा दी थी. मालती ने आगरा के एसपीएस इन्फोटेक श्री प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज में 17 नवंबर 2021 को ऑनलाइन परीक्षा दी थी. निर्भय सिंह जादौन ने 20 नवंबर 2021 को सिकंदरा आगरा में यश इन्फोटेक में ऑनलाइन परीक्षा दी थी. रोहित कुमार ने 27 नवंबर 2021 को लखनऊ के छात्र शक्ति इन्फो सॉल्यूशन कुर्सी रोड पर ऑनलाइन परीक्षा दी थी. इन सभी के बायोमीट्रिक मिलान अलग-अलग पाए गए थे.
Tags: Lucknow news, UP latest news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 07:25 IST