वैशाली. माता के भक्तों के लिए सोनपुर मेला में विशेष आयोजन किया है. यहां पर आने वालों के लिए मां वैष्णो देवी का मंदिर तैयार किया गया है. जम्मू कटरा के तर्ज पर सोनपुर के चिड़िया बाजार के नजदीक पहाड़ों की सीढ़ियों को पार करते हुए माता वैष्णो देवी के गुफा तक पहुंचाने का मार्ग बनाया गया है. इस मंदिर के कारण मेले की रौनक बढ़ गई है. आने वाले लोग इसे देखकर हैरान रह जाते हैं.
55 लाख से अधिक रुपये की खर्च
एक महीने से अधिक का वक्त लगा कर दिन रात मेहनत करने वाले 30 मजदूरों की बदौलत माता वैष्णो देवी का गुफा बनकर तैयार है. इस गुफा में आप पांच धर्मों का दर्शन कर सकते हैं. इसे तैयार करने में 55 लाख से अधिक रुपये की खर्च की गई है. यहां माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए आपको 115 फीट का यात्रा तय करना होगा. दर्शन करने के लिए टिकट का दाम 50 रुपया तय किया गया है. गुफा पूरी तरीके से बन कर तैयार हो चुका है. प्रशासन से इसका आदेश मिलते ही गुफा का पट माता वैष्णों के भक्त और पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.
पूरा करने में लगा एक महीने से अधिक का समय
सोनपुर मेला में यह अद्भुत नजारा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस गुफा को तैयार करने वाले कारीगर अशोक कुमार बताते हैं कि हम लोग एक महीने से भी अधिक समय से इस गुफा को तैयार करने का काम कर रहे हैं. इसे पूरा करने के लिए दिन-रात 30 लोगों ने लगातार काम किया है. यह गुफा बनकर लगभग तैयार हो चुका है. बचे हुए काम को पूरा करने के लिए लगातार काम चल रहा है.
दर्शन के लिए अभी से लग रही भीड़
इस गुफा प्रदर्शन के मालिक गुलशन कुमार बताते हैं कि हम लोगों ने माता वैष्णो देवी का गुफा बनाया है. इसे 115 फीट की ऊंचाई देने में करीब 35 दिन का समय लगा है.लगातार दिन-रात 30 मजदूर काम करते हैं. इस गुफा को बनाने में 55 लाख से अधिक खर्च हो चुका है. गुफा देखने के लिए अभी से ही पर्यटक और भक्त पहुंच रहे हैं लेकिन कुछ काम बांकी होने के कारण इस गुफा को अभी नहीं खोला गया है. एक-दो दिन में इसे दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा.
Tags: Local18, News18 bihar, Vaishali news, Vaishno Devi
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 12:30 IST