खंडवा. विश्व शौचालय दिवस को लेकर अनोखी पहल लोगों को शौचालय के प्रति जागरूक करेगा. जिला पंचायत गांव-गांव शहर की गलियों में जाकर जागरूक करेगा साथ ही शहर वासियों को शौचालय के प्रति जानकारी दी जाएगी, जिससे बिमारियों के प्रकोप को कम कर सके.
विश्व शौचालय दिवस हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है. इसका मकसद दुनिया भर में स्वच्छता संकट की ओर ध्यान आकर्षित करना और लोगों को शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करना है. विश्व शौचालय दिवस की शुरुआत विश्व शौचालय संगठन ने साल 2001 में की थी. साल 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा, 122 देशों ने इस दिन को आधिकारिक रूप से मान्यता दी.
स्वच्छता जीवन का अहम हिस्सा
समाज सेवी सुनील जैन ने कहा कि स्वच्छता में ही स्वस्थता है. अगर हम स्वच्छ रहेंगे हमारा घर स्वच्छ रहेगा तो कहीं ना कहीं हम अंजान बीमारियों से बच जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब शपथ ली तो उन्होंने महात्मा गांधी के दिए स्वच्छता के स्लोगन को आगे बढ़ाया. स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रधानमंत्री ने खुद अपने हाथों में झाड़ू ली और सफाई करते नजर आए.
स्वच्छ और स्वस्थ समाज के प्रति संकल्पित
ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए और गांव को स्वच्छ बनाने के लिए शौचालय का निर्माण करवाया. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी कम हुई और कहीं ना कहीं स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरुक हुए. प्रशासन की भी यही पहल हैं कि कोई भी बाहर न जाए हर घर में शौचालय हो जिससे स्वस्थ और मजबूत समाज का निर्माण हो सके.
Tags: Khandwa news, Local18, Madhya pradesh news, Swachh Bharat Abhiyan, Swachh Bharat Mission
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 15:16 IST