हमारी जान दांव पर है…. खालिस्‍तानी प्‍लान की कनाडाई पत्रकार ने खोली पोल

2 hours ago 1

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

दुनिया

/

ट्रूडो साहब! हमारी जान दांव पर है…. खालिस्‍तानी गुपचुप बना रहे थे बड़ा प्‍लान, कनाडाई पत्रकार ने यूं खोल दी पोल

हाइलाइट्स

आतंकी हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या पिछले साल कनाडा में हुई.खालिस्‍तान समर्थन ट्रूडो इस हत्‍या के लिए भारत को जिम्‍मेदार मानते हैं.अब निज्‍जर के गुरुद्वारे में आतंकी बड़ी साजिश की योजना बना रहे हैं.

नई दिल्‍ली. पिछले कुछ सालों में भारत तो कई बार कनाडा के सामने उनके देश में पनप रहे खालिस्‍तानी आतंकवाद के बारे में चीख-चीख कर बता चुका है. इन सभी गतिविधियों पर आंख मूंदे बैठे जस्टिन ट्रूडो को अब आयना किसी और ने नहीं बल्कि उनके ही देश के एक पत्रकार ने दिखाया. कनिष्क बम ब्‍लास्‍ट के बारे में तो हम अच्‍छे से जानते ही हैं. साल 1985 में एयर इंडिया की फ्लाइट को बम धमाका कर उड़ाने वाले खालिस्‍तानी आतंकियों ने तब 329 लोगों की जान ले रही थी. इस वारदात का मास्‍टरमाइंड आतंकी तलविंदर सिंह परमार और कुलविंदर सिंह जैसे लोग हैं. अब हरदीप सिंह निज्‍जर जिस गुरुद्वारे में काम करता था, वहां इन आतंकियों का शहीदी दिवस मनाने की तैयारी चल रही है.

इस बात से गुस्‍साए कनाडा के पत्रकार डैनियल बोर्डमैन ने जस्टिन ट्रूडो की जमकर क्‍लास लगाई. उसने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर ट्रूडो को अपने पोस्‍ट में टैग करते हुए लिखा, ‘यह गुरुद्वारा हरदीप सिंह निज्जर द्वारा चलाया जा रहा है, जो अब एयर इंडिया बम विस्फोट के मास्टरमाइंड को श्रद्धांजलि देने की योजना बना रहा है. यह हमारे इतिहास का सबसे भयानक आतंकवादी हमला है. जस्टिन ट्रूडो मुझसे और देश के बाकी लोगों को मरने के लिए नहीं कह सकते. इन आतंकवादियों के बारे में कुछ करो. कनाडाई लोगों की जान दांव पर लगी है.’

This is simply a the gurdwara that was tally by Hardeep Singh Nijjar readying to observe the mastermind of the aerial India bombing, the worst violent onslaught successful our history.@JustinTrudeau cannot inquire maine and the remainder of the state to dice connected this elevation with him. Do thing astir these… pic.twitter.com/IKFEPYxG8J

— Daniel Bordman (@DanielBordmanOG) October 17, 2024

तलविंदर एयर इंडिया बम धमाकों का है मास्‍टरमाइंड
बता दें कि तलविंदर सिंह परमार साल 1992 में पंजाब पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया था. जस्टिन ट्रूडो को भारत कई बार इन खालिस्‍तानी आतंकवादियों के खिलाफ एक्‍शन लेने के लिए बोल चुके हैं, लेकिन ट्रूडो बार-बार भारत की चेतावनी को नजरअंदाज करते रहे. यही वजह है कि भारत में मोस्‍टवांटेड ये आतंकी अब कनाडा में खुल्‍लम खुल्‍ला एयर इंडिया बम धमाके के आतंकियों के शहीद दिवस को मनाने की तैयारी कर रहे हैं. ये आतंकी ना केवल भारत, बल्कि अब कनाडा की सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहे हैं.

Tags: Canada News, Justin Trudeau, Khalistani Terrorists

FIRST PUBLISHED :

October 18, 2024, 11:37 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article