झुंझुनूं: राजस्थान के झुंझुनूं में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां के मंड्रेला कस्बे में मंगलवार को एक अनोखी शादी देखने को मिली, जब दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर में विदा कराकर लाया। इस अनोखी शादी की पूरे क्षेत्र में चर्चा रही।
क्या है पूरा मामला?
कस्बे के राजगढ़-झुंझुनूं रोड पर स्थित खान स्टोन कंपनी के वसीम खान की शादी मंगलवार को हनुमानगढ़ जिले के करणपुरा गांव निवासी नगमा बानो से हुई। शादी को खास बनाने के लिए वसीम खान हेलिकॉप्टर से बारात लेकर ससुराल पहुंचे। हेलिकॉप्टर के उतरते ही उन्हें देखने के लिए सैकड़ों लोग हेलिपैड पर उमड़ पड़े।
हेलिकॉप्टर से विदा हुई दुल्हन
शादी के बाद शाम को दूल्हा-दुल्हन हेलिकॉप्टर से मंड्रेला पहुंचे। इस दौरान हेलिकॉप्टर ने कस्बे के चारों ओर चक्कर लगाए और आसमान से फूलों की वर्षा की गई, जिससे माहौल बेहद खुशनुमा हो गया। हेलिकॉप्टर की गूंज सुनकर कस्बे के लोग छतों और सड़कों पर जमा हो गए। महिलाओं और बच्चों में हेलिकॉप्टर को देखने का खासा उत्साह रहा।
कस्बे में पहली बार आया हेलिकॉप्टर
मंड्रेला कस्बे में पहली बार हेलिकॉप्टर आने से लोगों में जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिली। जैसे ही हेलिकॉप्टर उतरा, भारी भीड़ उसे देखने के लिए उमड़ पड़ी। हेलिपैड पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।
शाही शादी बनी चर्चा का विषय
हेलिकॉप्टर से बारात ले जाने और दुल्हन को विदा कराने की यह भव्य शादी पूरे झुंझुनूं जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों ने कहा कि यह शादी एक यादगार लम्हा बन गई, जिसे कस्बे के लोग लंबे समय तक याद रखेंगे। जिस समय हेलिकॉप्टर जमीन पर उतरा, उस समय का नजारा ठीक वैसे ही था, जैसे किसी नेता के आने पर होता है। चारों तरफ लोग ही लोग नजर आ रहे थे और वह जमकर शोर मचा रहे थे। (इनपुट: झुंझुनूं से अमित शर्मा)