Health Insurance Tips: अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको इसे खरीदने से पहले कुछ बातों का ध् ...अधिक पढ़ें
- News18Hindi
- Last Updated : November 26, 2024, 19:36 IST
Health Insurance Tips: बढ़ते मेडिकल खर्च को देखते हुए हेल्थ इंश्योरेंस अब हर आदमी की जरूरत बनता जा रहा है. कोविड-19 महामारी के बाद लोगों में हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर जागरूकता काफी बढ़ी है. हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी से आप अपने और पूरे परिवार को सिक्योर कर सकते हैं. इसके अलावा आप मेडिकल खर्च को भी बचा सकते हैं.
अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको इसे खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपको ऐसी ही 4 बातों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए.
कम प्रीमियम वाली हेल्थ पॉलिसी की होती हैं सीमाएं
ग्राहक कई बार ऐसी हेल्थ पॉलिसी खरीद लेता है, जिसका प्रीमियम कम होता है. कम प्रीमियम वाली हेल्थ पॉलिसी की अपनी कई सीमाएं होती हैं. इससे इलाज के दौरान आपका पूरा खर्च कवर नहीं होता है. हेल्थ पॉलिसी का चुनाव करने में प्रीमियम की रकम को आधार नहीं बनाए.
कवरेज और बेनिफिट्स के बारे में जानें
अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस ले रहे हैं, तो आपको इंश्योरेंस के सभी बेनिफिट्स और कवरेज के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए. पॉलिसी में साफ-साफ लिखा होना चाहिए जैसे अस्पताल में भर्ती होने पर क्या पैरामीटर होंगे या दवाओं के खर्चे का क्या होगा आदि.
क्लेम सेटलमेंट का ट्रैक रिकॉर्ड
हेल्थ पॉलिसी खरीदने से पहले कंपनी के क्लेम सेटलमेंट के रिकॉर्ड को जरूर देख लें. साथ ही रेजेक्शन रेट को भी देख लें. उस कंपनी की हेल्थ पॉलिसी खरीदने में फायदा है जिसका क्लेम पेड रेशियो ज्यादा है.
हेल्थ की स्थिति को नहीं छुपाएं
अगर आपका ब्लड शुगर लेवल हाई रहता है या हाई कॉलेस्ट्रॉल की शिकायत है तो उसे छुपाएं नहीं। पॉलिसी खरीदते वक्त अपने हेल्थ कंडिशन को लेकर पारदर्शिता बरतना जरूरी है क्योंकि छोटी हेल्थ प्रॉब्लम को आधार बनाकर कंपनी आपके क्लेम को खारिज कर सकती है.
Tags: Health Insurance, Health security cover, Health security scheme
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 19:36 IST