Health Department Recruitment: हेल्थ विभाग में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए जल्द ही खुशखबरी आने वाली है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने 3326 ड्रेसर पदों पर बहाली के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है. संबंधित नोटिफिकेशन रिक्विजिशन बिहार तकनीकी सेवा आयोग को भेज दी गई है. अब जल्द ही इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने की संभावना है.
स्वास्थ्य मंत्री का आश्वासन
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भरोसा दिया है कि अगले एक-दो महीनों में राज्य के सैकड़ों अस्पतालों का उद्घाटन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन नई नियुक्तियों से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा, बल्कि राज्य में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
कर्मियों और चिकित्सकों की कमी होगी दूर
मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों और चिकित्सकों की कमी को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा. यह कदम स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने और आम जनता को बेहतर सेवाएं देने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है.
बिहार में रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से राज्य के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से न केवल चिकित्सा सेवाएं बेहतर होंगी, बल्कि प्रदेश के विकास को भी बल मिलेगा.
ये भी पढ़ें…
UP Police कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में यहां के छात्रों का कमाल, कई ने पास किया एग्जाम, बनाया नया रिकॉर्ड
IIT, NIT नहीं यहां से किया बीटेक, छोड़ी 32 लाख सैलरी वाली नौकरी, अब अपनाया ये रास्ता
Tags: Bihar wellness department, Government jobs, Govt Jobs, Health Department, Jobs
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 19:12 IST