मध्य प्रदेश की बुधनी ओर विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए. इन दोनों सिटों पर 13 नवम्बर को वोटिंग हुई. कल 23 नवंबर 2024 को परिणाम आएंगे. बुधनी विधानसभा सीट मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां से 5 बार विधायक चुने गए. 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतकर सांसद बनने के बाद शिवराज ने इस्तीफा दिया. फिर यह सीट खाली हो गई. उनकी जगह उपचुनाव में बीजेपी ने रमाकांत भार्गव को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने राजकुमार पटेल पर विश्वास जताया है.
71 साल के कद्दावर नेता रमाकांत भार्गव शिवराज के काफी करीबी ओर भरोसेमंद माने जाते है. साल 2019 में पहली बार विदिशा से लोकसभा सांसद बने. इसके अलावा एपेक्स बैंक के चेयरमैन भी रहे है. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने शिवराज के लिए अपनी सीट छोड़ी थी.
कांग्रसे से राजकुमार पटेल
रमाकांत भार्गव का मुकाबला कांग्रेस से 61 साल के राजकुमार पटेल से है. राजनीति का बेहतर अनुभव रखने वाले राजकुमार साल 1993 में सीहोर जिले की बुधनी से विधायक रह चुके है. कांग्रेस सरकार में स्कूली शिक्षा विभाग के राज्यमंत्री भी रहे है. ऐसे में इस सीट पर दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.
2023 में थे 13 प्रत्याशी मैदान
2023 के विधानसभा चुनाव में बुधनी विधानसभा सीट-156 से करीब 13 प्रत्याशी मैदान में थे. हालांकि, यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला रहा. बीजेपी से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने निकटम कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम शर्मा को करीब 104,974 वोट से हराकर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में शिवराज को 164951 वोट मिले थे. जबकि विक्रम को 59977 वोट मिले थे.
बीजेपी के पास 163 सीटें
मध्य प्रदेश के कुल 230 विधानसभा सीट है. सरकार बनने के लिए 116 पर बहुमत है. वर्तमान में यहां बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार है. 2023 के चुनाव में बीजेपी को 230 में से 163 सीटें मिली थी, जबकि कांग्रेस 63 सीटों पर सिमट गई थी. वर्तमान में डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री है. मोहन सरकार में 18 कैबिनेट मंत्री, 6 स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्य मंत्री है. वहीं, प्रदेश में बीजेपी को कमान सासंद बीडी शर्मा के हाथो में है. जबकि कांग्रेस से जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाले हुए है.