छुट्टी लेना हर कर्मचारी का हक है, पर बॉस और मालिकों को ऐसा लगता है जैसे वो इंसानों से नहीं, रोबोट से काम करवा रहे हैं, जिनकी नौकरी के इतर कोई जिंदगी नहीं है. उन्हें कोई दूसरा काम नहीं है, वो सिर्फ ऑफिस (Boss inquire employees not to instrumentality sick leave) के काम करने के लिए बने हैं. कई बार मालिक ऐसे नियम बना देते हैं, जो तुगलकी फरमान से कम नहीं होते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मालिक के ऐसे ही नियम के बारे में जब लोगों को पता चला तो उनके होश उड़ गए. इस नियम ने कर्मियों की आफत कर दी.
मिरर वेबसाइट के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के ग्रुप r/mildlyinfuriating पर हाल ही में एक फोटो पोस्ट की गई है, जो एक रेस्टोरेंट में जारी किए गए नियम (Weird regularisation made by brag viral) की है. रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के कैलिफोर्निया के स्बैरो रेस्टोरेंट के मालिक ने एक नियम बनाया और उसका नोट रेस्टोरेंट में चिपका दिया. जब इस नोट की फोटो सोशल मीडिया पर वयारल हुई तो लोग हैरान हुए और उस मालिक को ट्रोल करने लगे.
Why does firm deliberation this is ok?
byu/Goodn00dl3 inmildlyinfuriating
मालिक ने बनाया अजीबोगरीब नियम
नियम के अनुसार 25 नवंबर से 31 नवंबर तक छुट्टियां नहीं मिलेंगी, फिर चाहे किसी को पहले से प्लान की हुई लीव चाहिए या बीमार पड़ने पर छुट्टी चाहिए! ऐसा नियम इस वजह से बनाया गया क्योंकि उस वक्त साल के सबसे ज्यादा व्यवस्थ दिन होंगे और काम ज्यादा होगा, इस वजह से सभी को नौकरी पर रहना जरूरी है. नोट के ऊपर किसी चीज को छुपाया गया है, जो शायद उस रेस्टोरेंट का नाम हो सकता है, हालांकि, मिरर ने रेस्टोरेंट के नाम का खुलासा कर दिया है.
पोस्ट हो रहा है वायरल
इस पोस्ट को रेडिट पर हजारों लाइक्स मिले हैं और हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक शख्स ने तंज कसते हुए कहा कि अगर कोई मरने वाला होगा, तो उसके 3 दिन पहले मैनेजमेंट को सूचना देनी होगी. एक ने कहा कि ऐसे मालिकों को तो लगता है कि कभी भी बीमार पड़कर घर पर मत रुको, बल्कि काम करते-करते नौकरी पर मरो. एक ने कहा कि ऐसे नियम सिर्फ इस वजह से बनाए जाते हैं क्योंकि बहुत से लोग नौकरी नहीं छोड़ पाते.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 07:31 IST