Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 03, 2025, 12:23 IST
Samastipur News : समस्तीपुर में 5 फरवरी को जॉब कैंप आयोजित होगा, जिसमें मेडिकल डिग्री धारक युवाओं को ₹10,000 से ₹1,00,000 तक की सैलरी वाली नौकरियां मिल सकती हैं. आवेदन जिला नियोजन कार्यालय में सुबह 10 बजे से हो...और पढ़ें
काल्पनिक फोटो
हाइलाइट्स
- समस्तीपुर में 5 फरवरी को जॉब कैंप आयोजित होगा.
- मेडिकल डिग्री धारकों को ₹10,000 से ₹1,00,000 तक की सैलरी मिल सकती है.
- आवेदन जिला नियोजन कार्यालय में सुबह 10 बजे से होगा.
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के बेरोजगार युवा युवतियों के लिए एक बेहतरीन अवसर आया है. जो अपनी डिग्री होने के बावजूद नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं, अब उन्हें अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल सकती है. समस्तीपुर में 5 फरवरी को आयोजित होने वाले इस खास जॉब कैंप में वे युवाओं को ₹10,000 से लेकर ₹1,00,000 तक की सैलरी मिल सकती है, यह पूरी तरह से पद और योग्यता पर निर्भर करेगा. इच्छुक अभ्यर्थी समस्तीपुर जिला नियोजन कार्यालय में सुबह 10 बजे पहुंच कर आवेदन कर सकते हैं और इस नौकरी पाने का सुनहरे मौके का लाभ उठा सकते हैं.
आपके पास यह डिग्री होनी चाहिए
इस जॉब कैंप में भाग लेने के लिए, आपके पास एएनएम/जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पीबीबीएससी नर्सिंग, पीएचडी नर्सिंग, या एमबीबीएस (इंटेंसिविस्ट) जैसी डिग्री होनी चाहिए. वही पद की बात की जाए तो यहां विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है, जिनमें ट्यूटर, असिस्टेंट प्रोफेसर, Principal cum Professor, Vice-Principal cum Professor, Staff Nurse, Doctor (Critical Care) शामिल हैं.
क्या कहते हैं समस्तीपुर जिला नियोजन पदाधिकारी
समस्तीपुर जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि यह खास जॉब कैंप मेडिकल क्षेत्र में डिग्री रखने वाले युवाओं के लिए है, ताकि वे बेरोजगारी का सामना न करें. उन्होंने यह भी बताया कि इच्छुक उम्मीदवार 5 फरवरी को समस्तीपुर के मोहनपुर रोड स्थित सरयुग महाविद्यालय के पास जिला नियोजन कार्यालय में पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं. सैलरी ₹10,000 से ₹1,00,000 तक होगी, जो पद और योग्यता के आधार पर निर्धारित की जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल उपरोक्त योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ही इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.
जिला नियोजन पदाधिकारी यह भी कहा है कि इंटरव्यू एवं लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा शामिल होने वाले को बायोडाटा के फोटो कॉपी के साथ-साथ उन्होंने मेडिकल डिग्री से संबंधित दस्तावेज का फोटो कॉपी लाना होगा.
Location :
Samastipur,Bihar
First Published :
February 03, 2025, 12:23 IST