Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 15:07 IST
Aligarh Muslim University News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में वैसे तो कई गेट हैं. लेकिन एक गेट बेहद खास है. इस गेट का फैज गेट है. इस गेट का बाहरी हिस्सा पत्थर का बना है और इसके पीछे का हिस्सा ईटों का है. इसे ला...और पढ़ें
यूनिवर्सिटी के इस गेट पर लगा है ऐतिहासिक 150 साल पुराना सरका ए खिताब
वसीम अहमद/अलीगढ़.अलीगढ़ मे स्थित विश्व विख्यात अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कई ऐसी इमारतें मौजूद हैं, जिन्हें देखकर आपकी आंखें थकेंगी नहीं. इन्हीं इमारतों में शामिल विश्वविद्यालय के कई गेट हैं, जो अपने आप में इतिहास को समेटे हुए हैं और हर एक गेट की कुछ न कुछ कहानी है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कई ऐतिहासिक गेटों में से एक गेट एएमयू सर्किल के पास बना है. इस गेट को फैज गेट के नाम से जाना जाता है. यह गेट अधिकतर बंद रहता है और यहां आवाजाही कम रहती है.
इस गेट का बाहरी हिस्सा पत्थर का बना है और इसके पीछे का हिस्सा ईटों का है. इसे लाल रंग से पोता गया है. इसी गेट पर लगे हैं सरका ए खिताब. ये सरका ए खिताब अपने भीतर करीब डेढ़ सौ साल का इतिहास समेटे हुए हैं. ऐसा माना जाता है कि यह खिताब सिर्फ चंद ऐसे लोगों को दिया जाता था, जो देश के विकास, अखंडता लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करते थे. इस गेट का समय-समय पर जीर्णोद्धार कराया जाता है. पत्थरों और गेट के अलावा आसपास की सफाई कराई जाती है. यहां होने वाले टूट-फूट को भी सही कराया जाता है. गेट के सामने की जगह का भी सदुपयोग किया जाता है.
यह है गेट का इतिहास
जानकारी देते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीर जादा बताते हैं कि अलीगढ़ यूनिवर्सिटी का जब कॉलेज बना तब उस समय ज्यादातर डोनर्स थे. पहासू के नवाब फैज अली खान ने 1876 में यह गेट बनवाया था. फैज अली अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद के करीबी दोस्तों में से थे. कॉलेज 1877 में कायम हुआ उससे पहले 1875 में यह मदरसा बना था. उस समय जो सरका ए ख़िताब (सम्मानित उपाधि) मिलता था तो उसमें यह बैज भी मिलता था, तो उस समय यह सरका ख़िताब वहां लगा दिया.
कहा जाता है कि करीब 148 साल पुराने फैज गेट पर लगा हुआ सरका ए खिताब बैज ओरिजिनल नहीं है. यह उन खिताब की नकल है. ओरिजिनल बैज विश्वविद्यालय के संग्रहालय में सुरक्षित रखा है.
Location :
Aligarh,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 15:07 IST
AMU के इस गेट में लगा हुआ है 150 साल पुराना खास खिताब, जानें इसका महत्व