Last Updated:February 03, 2025, 15:10 IST
Global powerfulness index: भारतीय सेना से लड़ने का दम भरने वाले पाकिस्तान के हालात खराब. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर हालात सामान्य है. यह इसलिए नहीं की वह सुधर गया. वजह है वह भारत के साथ किसी भी सीधी जंग से बचना ...और पढ़ें
Global firepower index: चीन और पाकिस्तान की दोस्ती जग जाहिर है. चाहें वह अंतर्राष्ट्रीय मंच हो या फिर घरलू मोर्चा, चीन हमेशा से ही उसे साथ खड़ा है. चीन की वजह से ही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चल रही है तो भारत के खिलाफ सैन्य तौर पर लड़ने के लिए भी उसकी मदद कर रहा है. लेकिन शायद पाकिस्तान को उसके दोस्त की अब ज्यादा मदद की जरूरत है. सैन्य तौर पर पाकिस्तान की फायर पावर लगातार गिर रही है. ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2025 में इस गिरावट को दिखा भी दिया है. पिछले साल जो पाकिस्तान इस लिस्ट में 9वें पायदान पर था इस साल उसकी रैंक गिर कर 12 पर पहुंच गई है. जिस भारत से लड़ने का सपना देख रहा है पाकिस्तान, वह दुनियां के 5 सबसे सैन्य ताकतवर देशों की सूची में चौथे नंबर पर है.
चीन की मदद पड़ रही कम
चीन पाकिस्तान के तीनों सेना के अंगों की ताकत में इजाफा कर रहा है. लेकिन शायद चान को भी इस बात का एहसास है कि चीन मौकापरस्त और अपने फायदे के हिसाब से वह पाला भी बदल सकता है. लेहाजा वह पाकिस्तान को अपने हथियारों की एक मंडी की तरह इस्तेमाल कर रहा है. तमाम पाबंदियों के चलते कई देश चीन के साथ सीधा व्यापार नहीं करते. लेहाजा अपने प्रोडक्ट को पाकिस्तान के जरिए बेचने भी लगा है. अगर हम पाकिस्तानी एयर पावर की बात करे तो वह भारत के आगे कहीं नहीं टिकता. उसके पास 479 कॉंबेट और डायरेक्ट अटैक एयर क्राफ्ट है इसमें 152 JF-17 की संख्या 152, 92 मिराज 5, 87 मिराज 3, 75 F-16, 50 से ज्यादा F-7 मौजूद है. हाल ही में पाकिस्तान को चीन से 20 J-10 की खरीद की है. 342 हेलिकॉप्टर फ्लीट वाली पाकिस्तानी सेना के पास 40 रूसी Mi-17-1, इटली से लिए गए 14 AW139M, अमेरिकी 50 कोबरा सहित अन्य हेलिकॉप्टर शामिल है. पाकिस्तान के पास कुल 39 ट्रांसपोर्ट एयर क्राफ्ट में से 20 अमेरिकी C-130H हर्क्यूल्स सहित अन्य ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट पाकिस्तान इस्तेमाल कर रहा है. पाकिस्तान के पास कुल 6 लाख 40 हजार सक्रिय सैनिक है. जमीन की लड़ाई के लिए उसका मुख्य अथियार टैंक है, जिसमें अल खालिद, T-80 मौजूद है. नौसेना के पास सबमरीन, फ्रीगेट और डिस्ट्रॉयर मौजूद है. चीन तीनों की ताकत को बढ़ा रहा है.
पाक से बहुत आगे भारत
आत्मनिर्भर भारत के तहत देश की वायु सैन्य ताकत में इजाफा करने में जुटी है. इस वक्त सेना के तीनों अंगो के पास मिलाकर 2500 के करीब एयर क्राफ्ट है. इसमें एयरफोर्स के पास 1700 से ज्यादा एयरक्राफ्ट, आर्मी एवियेशन के पास 540 और नेवी के पास 232 के करीब एयरक्राफ्ट मजूद है. इसमें सुखोई, जैगुआर,मिग 21,मिग 29, मिग 29 K, मिराज 2000, स्वदेशी तेजस, रफाल, हेलिकॉप्टर की संख्या 498 है इसमें Mi-17, ALH ध्रुव, चेतक, चीतल, अटैक हेलिकॉप्टर अटैक,रुद्र, प्रचंड, रोमियों, और Mi-35 भी शामिल है. ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की संख्या भी पाकिस्तान से ज्यादा है. थल सेना के 14 लाख के करीब सैनिक है. T-90, T-72, अर्जुन जैसे मेन बैटल टैंक है, ब्रह्मोस, पिनाका, ग्रैड, 155mm तोपें मौजूद है. भारतीय नौसेना के पास दो एयरक्राफ्ट कैरियर, 150 के करीब वॉरशिप और सबमरीन मौजूद है. ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में कुल 60 अगर अलग पैरामीटर का आंकलन कर देशों के रैंकिंग देती है. दुनियां के 145 देशों की ताकत पर जारी किए गए इस रिपोर्ट में पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे पर रूस, तीसरे पर चीन और चौथे नंबर पर भारत है. टॉप 5 की यह रैंकिंग दिखाती है कि भारत बड़ी तेजी से हर क्षेत्र में ताकतवर हो रहा है.
First Published :
February 03, 2025, 15:10 IST