Last Updated:February 03, 2025, 15:18 IST
दुबई में होने वाले मैचों का टिकट 3 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा. भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 23 फरवरी को...और पढ़ें
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप के बाद दूसरे सबसे बड़े टूर्नामेंट की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. अब ICC ने अपडेट देकर बताया है कि दुबई में होने वाले मैचों का टिकट 3 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा. भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलेगा.
पाकिस्तान ना जाने की वजह से भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच दुबई में खेलने वाली है. ICC ने यह भी बताया है कि सऊदी अरब की मुद्रा में सबसे सस्ता टिकट 125 दिरहम के बराबर होगा. यह भारतीय मुद्रा में करीब 3 हजार रुपये के बराबर है. यानि भारत – पाकिस्तान का मैच आप 3000 खर्च करके देख सकते है.
कब खुलेगी टिकट की खिड़की ?
दुबई में होने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े दंगल के लिए तैयारी अब पूरे उफान पर है. पाकिस्तान में होने वाले मैचों के टिकट की बिक्री पिछले मंगलवार से ही शुरू हो गई थी. जो लोग ऑफलाइन तरीके से टिकट खरीदना चाहते हैं, उन्हें फैंस पाकिस्तानी समयानुसार 3 फरवरी शाम 4 बजे से खरीद सकते हैं. ये टिकट दुनिया के 26 शहरों में टीसीएस सेंटरों पर उपलब्ध होंगे. पहला सेमीफाइनल मैच भी दुबई में खेला जाना है. आईसीसी ने अपडेट देकर बताया है कि फाइनल मैच का टिकट प्राइस पहले सेमीफाइनल के समापन के बाद बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 23 फरवरी को होने वाले मैच के लिए हाई डिमांड है और उम्मीद की जा रही है कि खिड़की खुलते ही चंद मिनटों में टिकट बिक जाएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज
बड़े बड़े खिलाड़ियों से सजने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विश्व की आठ सर्वश्रेष्ठ टीम भाग ले रही होंगी. 19 दिनों तक चलने वाले इस ICC टूर्नामेंट में कुल 15 मैच होंगे. सभी 8 टीमों को चार-चार टीमों के 2 ग्रुप में बांट दिया गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश मौजूद हैं. वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को रखा गया है.चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को होगी. पाकिस्तान में होने वाले मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे. वहीं भारतीय टीम के मैच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 15:18 IST