Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 15:07 IST
Firozabad News successful Hindi: देश के तमाम राज्यों और जिलों की अपनी खास विशेषता और पहचान है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां कहीं का पेठा फेमस है तो कहीं का पेड़ा. इसके अलावा कोई शहर पीतल के कारोबार के लिए फेमस है त...और पढ़ें
डाई से तैयार मेलामाइन के गिफ्ट आइटम
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कांच से तैयार होने वाले आइटमों की डिमांड देश-विदेश तक रहती है. इसके साथ ही इन आइटमों को तैयार करने वाले व्यापारी इन्हें बनाने के लिए काफी मेहनत भी करते हैं. अलग-अलग आइटमों को तैयार करने के लिए उनका सांचा बनाया जाता है. फिरोजाबाद में कांच के गिफ्ट आइटमों से लेकर कई तरह के सस्ते आइटम तैयार किए जाते हैं. इससे फिरोजाबाद के कांच व्यापारियों का लाखों का कारोबार होता है.
कांच के गिफ्ट आइटम की देश-विदेश तक रहती है डिमांड
फिरोजाबाद कांच आइटमों के इटरनेशनल व्यापारी विनोद कुमार चौहान ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि फिरोजाबाद कांच के आइटमों का बड़े स्तर पर उत्पादन करता है. इसके साथ ही कांच के आइटमों को यहां की फैक्ट्रियों में तैयार किया जाता है. फैक्ट्रियों में कारीगर कांच और मैलामाइन से कप, प्लेट, डिनर सेट, जूस सेट और गिलास समेत कई तरह के आइटम तैयार किए जाते हैं.
इन आइटमों को बनाने के लिए सबसे पहले उनकी डाई (सांचा) तैयार किया जाता है. एक मशीन पर बीस डाई बनाई जाती हैं और उसके बाद कांच को पिघलाकर उससे अलग-अलग साइज के आइटमों को आकार दिया जाता है. कप, प्लेट और गिलास तैयार करने के लिए अलग सांचा बनाया जाता है. सांचे से आइटम तैयार होने के बाद उन पर हाथ से या मशीन के जरिए पॉलिश कर डिजाइन तैयार की जाती है. जिसके बाद ये आइटम देखने में भी काफी खूबसूरत नजर आते हैं.
इतने रुपये से शुरू होती है कीमत
कांच आइटम तैयार करने वाले व्यापारी का कहना है कि कांच और मैलामाइन के इन आइटमों की कीमत 15 रुपए से शुरु होती है और 1,500 रुपए तक की कीमत में इनको बेचा जाता है. डिनर सेट, जूस सेट, लेमन सेट, कप, प्लेट और बोतल आदि की कीमत बेहद कम है. इससे कांच के गिफ्ट आइटम भी तैयार किए जाते हैं. कांच के ये आइटम पूरे देश में भेजे जाते हैं. इसके अलावा अमेरिका और मॉरिशस में भी इन आइटमों को तैयार कर भेजा जाता है. इससे लाखों का कारोबार होता है.
Location :
Firozabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 15:07 IST
फिरोजाबाद में ऐसे तैयार होते हैं कांच के गिफ्ट आइटम, विदेशों तक है सप्लाई