Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 18:29 IST
Agra Latest News: शादी दस जन्मों का रिश्ता होता है. शादी के बाद पति-पत्नी एक साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं. लेकिन आगरा में इसका उल्टा हुआ पत्नी उस वक्त पुलिस स्टेशन पहुंच गई, जब उसके पति ने उसकी डिमांड पूरी क...और पढ़ें
आगरा. यूपी के आगरा से एक मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी अपने पति से हाई हील सैंडल की डिमांड करती है. पत्नी की डिमांड सुन पति तुरंट हाई हील वाले सैंडल लाता है. मगर जब पत्नी वह सैंडल पहनकर बाजार जाती है, तो वह गिर जाती है और उसके हाई हील टूट जाते हैं. जिसके बाद जब वह घर आती है तो वह दोबारा अपने पति के पास प्यार से जाती है और बोलती है कि बस एक बार और खरीद लाओ हाई हील सैंडल. लेकिन इस बार पति अपने पति की डिमांड पूरी नहीं करता है, फिर जो होता है जानकर हर किसी के होश उड़ जाते हैं.
दरअसल, आगरा में मामूली बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि थाने से लेकर परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गया. दरअसल, पति पत्नी के बीच सिर्फ इसी बात पर विवाद हो गया कि पति ने अपनी पत्नी को हाई हील वाली सैंडल नहीं दिलवाए. जब यह मामला काउंसलर्स और पुलिस के पास पहुंचा तो वह भी हंसने पर मजबूर हो गए.
कभी पुलिस में था इंस्पेक्टर, अब लगाता है चाय की ठेली, उदास होकर शख्स ने बताई वजह
बताते चलें, आगरा के रहने वाले एक लड़के की शादी साल 2024 में आगरा की लड़की से हुई थी. शादी के कुछ समय तक तो दोनों के रिश्ते अच्छे चले, फिर पत्नी ने अपने पति से हाई हील वाली सैंडल की डिमांड कर दी. पत्नी की डिमांड पर पति हाइ हील की सैंडल बाजार से लाया, जब पति पत्नी घूमने गए तो पत्नी हाइ हील वाली सैंडल पहनकर गई, जिसके बाद पत्नी गिर गई और उसके चोट लगी.
7 युवक बनने वाले थे पुलिस में सिपाही, खास ट्रिक से किया था एग्जाम पास, जांच में खुला राज
पति ने पत्नी का इलाज कराया, और फिर उसको घर पर लेकर आया. पत्नी के सही होने के बाद पत्नी के फिर से अपने पति से दूसरी हाई हिल की सैंडल की फरमाइश कर दी, लेकिन इस बार पति ने लाने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि पहले सैंडल पहनने से गिर गई थी, इसलिए अब हाई हील वाली सैंडल नहीं लाएगा. बस इसी बात पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया, पत्नी गुस्से में अपने मायके चली गई, और फिर पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने गई.
जब पुलिस ने यह पूरा मामले सुना तो पुलिस अफसरों के होश उड़ गए और मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया. काउंसलर्स डॉक्टर सतीश खिरवार में बताया कि हाई हिल की सैंडल को लेकर विवाद हुआ था, पति-पत्नी दोनों को बुलाया गया, समझाने का प्रयास किया गया और दोनों के बीच एक बार फिर से समझौता कराया है और बात बन गई है, अब पत्नी अपने पति के साथ ससुराल चली गई.
Location :
Agra,Agra,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 18:29 IST
पति के पास प्यार से आई पत्नी, बोली- 'बस एक बार...', डिमांड सुन शख्स हैरान