Last Updated:February 03, 2025, 21:11 IST
Road Safety: सड़क पर वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है. सड़क सुरक्षा के अंतर्गत डीग पुलिस ने आयोजित कार्यक्रम में गीत गाकर बच्चों को यातायात नियमों से जुड़ी जानकारियां दी.
सड़क सुरक्षा व साइबर अपराध की जानकारी देते थानाधिकारी
हाइलाइट्स
- कैलाश गुर्जर ने गाने से दी सड़क सुरक्षा की जानकारी
- विद्यार्थियों को बताया गया साइबर अपराध से बचाव के उपाय
- हेलमेट और सीटबेल्ट पहनने की दी सलाह
भरतपुर. भरतपुर और डीग जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एक अनूठी पहल देखने को मिली है. यहां सदर थानाधिकारी कैलाश गुर्जर ने अनोखे अंदाज में गाना गाकर विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी है. यह कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अऊ में आयोजित किया गया. जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहे. इस अवसर पर थानाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के महत्व को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया और साइबर अपराध से बचाव के उपायों के बारे मे बताया.
गीत गाकर दी यातायात नियमों की जानकारी
थानाधिकारी कैलाश गुर्जर ने पारंपरिक भाषण देने की बजाय एक नया तरीका अपनाया उन्होंने गीत के जरिए विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी और उनके पालन के फायदे बताए. इस अनूठे प्रयास ने छात्रों पर गहरा प्रभाव डाला और उन्हें नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने लोकल 18 को बताया कि हेलमेट न पहनने और यातायात नियमों की अनदेखी करने से सड़क हादसे बढ़ते हैं. जिससे कई लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं उन्होंने विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे खुद भी नियमों का पालन करें और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी जागरूक करें.
सभी करें यातायात नियमों का पालन
थानाधिकारी कैलाश गुर्जर ने लोकल 18 को बताया कि सड़क पर वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की सलाह दी और बताया कि हेलमेट दुर्घटना की स्थिति में सिर की गंभीर चोटों से बचाता है. इसी तरह चारपहिया वाहन चालकों के लिए सीटबेल्ट पहनना अनिवार्य है क्योंकि यह आकस्मिक घटनाओं में जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि सड़क पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, चाहे वह पैदल यात्री हो या वाहन चालक. गलत दिशा में वाहन चलाना, रेड लाइट जंप करना और मोबाइल का उपयोग करते हुए गाड़ी चलाना जैसी लापरवाहियां गंभीर दुर्घटनाओं को जन्म दे सकती है.
ऑनलाइन धोखाधड़ी से रहें सावधान
सड़क सुरक्षा के अलावा थानाधिकारी कैलाश गुर्जर ने साइबर अपराध को लेकर भी विद्यार्थियों को जागरूक किया. उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं और इससे बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है. उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि अनजान लोगों से बैंकिंग जानकारी साझा न करें, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और ओटीपी किसी के साथ साझा करने से बचें. उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई साइबर धोखाधड़ी का शिकार होता है तो उसे तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करानी चाहिए या साइबर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना चाहिए.
साइबर सुरक्षा के प्रति रहें जागरूक
थानाधिकारी कैलाश गुर्जर ने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे यातायात नियमों और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा और साइबर सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है और यदि हम सतर्क रहेंगे तो अपने साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं. उनके इस अनोखे जागरूकता अभियान को विद्यार्थियों और शिक्षकों ने खूब सराहा यह पहल न केवल प्रभावी रही बल्कि इसे मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत करने के कारण बच्चों में यातायात और साइबर सुरक्षा के प्रति गहरी समझ भी विकसित करती है.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
February 03, 2025, 21:11 IST