Last Updated:February 03, 2025, 21:08 IST
Delhi Elections Police News: दिल्ली में चुनाव प्रचार खत्म होते ही दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई है. दिल्ली पुलिस ने सोमवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अगले 48 घंटे से लेकर काउंटिंग दिन तक का पूरा प्लान बता दिया.जा...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- दिल्ली पुलिस ने 11 करोड़ रुपये कैश बरामद किए.
- दिल्ली पुलिस ने 1 लाख लीटर शराब जब्त की.
- दिल्ली पुलिस ने 1400 हथियार बरामद किए.
नई दिल्ली. दिल्ली में चुनाव प्रचार खत्म होते ही दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई है. दिल्ली पुलिस ने सोमवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अगले 48 घंटे नहीं 8 फरवरी यानी काउंटिंग डे तक का पूरा प्लान बता दिया. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने बीते जनवरी महीने का क्राइम ग्राफ का डेटा भी जारी किया. दिल्ली पुलिस के इस डेटा में पिछले दो साल की तुलना में बीते जनवरी महीने में अपराध में गिरावट आई है. बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर दिल्ली पुलिस, बीजेपी और चुनाव आयोग को निशाने पर लिया था. सोमवार को दिल्ली के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर मधुप तिवारी ने इन सारे मुद्दों के साथ-साथ वोटिंग डे और काउंटिंग डे की तैयारियों को बताया.
मधुप तिवारी ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली पुलिस ने 12000 से अधिक राजनीतिक सभाओं, वीवीआईपी और स्टार प्रचारकों की सभा और रोड शो को सफलता से संपन्न कराया. अब दिल्ली पुलिस ने 5 फरवरी को चुनाव वाले दिन और 8 फरवरी को नतीजे वाले दिन के लिए फोर्सेज की तैयारी शुरू कर दी है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने अब तक चुनाव प्राचर के दौरान रिकॉर्ड शराब और कैश के साथ-साथ कई लाइसेंस को भी जब्त किया है.
दिल्ली पुलिस की चुनाव वाले दिन की क्या है प्लानिंग?
मधुप तिवारी ने कहा कि अगले तीन दिन तक दिल्ली पुलिस की तैयारी जबरदस्त है. अब तक दिल्ली पुलिस ने करोड़ों रुपये की बरामदगी की है. दिल्ली पुलिस हर दिन सैकड़ों शख्स की गिरफ्तारी भी कर रही है. दिल्ली पुलिस ने अबतक तकरीबन साढ़े 11 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं. इसके साथ ही 39 किलो सोना-चांदी बरामद कर चुकी है.
करोड़ों रुपये कैश बरामद
बीते 7 जनवरी से 2 फरवरी 2025 के बीच दिल्ली पुलिस ने 11 करोड़ 23 लाख 97 हजार 697 रुपये कैश सीज किया. इसके साथ ही तकरीबन 38 किलो चांदी और एक किलो सोना भी बरामद कर चुकी है. सोना-चांदी की कीमत भी करोड़ों रुपये में आंकी जा रही है. इसके साथ ही एक लाख 8 हजार 258 लीटर शराब बरामद की है. एक लाख 96 हजार 602 किलो ड्रग्स बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत तकरीबन 78 करोड़ आंकी गई है. ड्रग्स के साथ 177 आदमी को गिरफ्तार किया गया है.
जानें कितने लोगों की हुई गिरफ्तारी
अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 1049 मामले भी दर्ज हुए हैं. तकरबीन 1400 के आसपास लाइसेंसी औऱ गैरलाइसेंसी हथियार बरामद किए गए हैं. शराब के साथ 1353 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. अब तक कुल 33 हजार 434 आदमी इस दौरान गिरफ्तार हुए हैं.
दिल्ली में 7 जनवरी के बाद से हर दिन दिल्ली चुनाव को लेकर पीसी कर आंकड़ा जारी करती है. दिल्ली पुलिस हर दिन करोड़ों रुपये कैश और करोड़ों को सामान की बरामदगी करती है. दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे औऱ 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आज तक दिल्ली के किसी भी चुनाव में इतने बड़े पैमाने पर कैश और शराब की बरामदगी नहीं हुई थी.
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 21:08 IST