Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 03, 2025, 21:08 IST
Lakhisarai Shringi Rishi Dham: श्रृंगी ऋषि धाम अपने धार्मिक आस्था के साथ-साथ अपनी सुंदरता के लिए भी प्रसिद्ध है. यह जगह घने जंगलों के बीच अवस्थित है तथा इसके पास ही में बना विशाल डैम इसकी खूबसूरती को और चार चां...और पढ़ें
यहां जानिए किन चीजों का किया जाएगा विकास
हाइलाइट्स
- लखीसराय में श्रृंगी ऋषि धाम बनेगा नया पर्यटन स्थल.
- श्रृंगी ऋषि धाम धार्मिक आस्था और सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है.
- महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम और अतिरिक्त कुंड बनेंगे.
लखीसराय. बिहार के लखीसराय जिले में स्थित श्रृंगी ऋषि आश्रम का पर्यटक स्थल के रूप में विकास किया जाएगा. यहां पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए कई सारी चीज बनाई जाएगी. जिसका फायदा यहां आने वाले लोगों को मिलेगा. हाल ही में जिलाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी ने इसका जायजा लिया था. जिसके बाद उन्होंने इस स्थल को सजाने-संवारने का निर्देश दिया था.
गौरतलब है कि लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले श्रृंगी ऋषि धाम अपने ऐतिहासिक और धार्मिक मान्यताओं के लिए जाना जाता है. घने जंगलों के बीच बसे इस स्थान की का संबंध त्रेता काल से भी जोड़ा जाता है और इस कारण यह भक्तों के बीच आस्था का भी एक बड़ा केंद्र है.
अपनी सुंदरता के लिए भी प्रसिद्ध है यह स्थल
श्रृंगी ऋषि धाम अपने धार्मिक आस्था के साथ-साथ अपनी सुंदरता के लिए भी प्रसिद्ध है. यह जगह घने जंगलों के बीच अवस्थित है तथा इसके पास ही में बना विशाल डैम इसकी खूबसूरती को और चार चांद लगा देता है. हरे-भरे जंगलों के बीच बने इस स्थल का काफी पौराणिक महत्व है और इसी कारण यहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होती है. खासकर मकर संक्रांति एवं अन्य पर्व त्यौहार के मौके पर यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. जंगल के बीच से पहाड़ी रास्तों पर होकर चलना किसी हिल स्टेशन से काम नहीं होता, और इस कारण यह पर्यटकों को अपनी ओर काफी रोमांचित भी करता है. हालांकि इस जगह पर कई प्रकार की सुविधाओं की कमी थी. जिसे दूर करने को लेकर लखीसराय जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्र ने निर्देश दिया है.
पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित होगा यह धाम
बताते चलें कि श्रृंगी ऋषि में गर्म पानी का एक कुंड भी है. जिसमें पहाड़ों से गर्म पानी निकलता है और उसमें बड़ी संख्या में लोग स्नान करते हैं. लेकिन स्नान करने के बाद महिलाओं के लिए उचित व्यवस्था नहीं है. जिलाधिकारी के द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि स्थल पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनवाया जाएगा. ताकि महिलाओं को होने वाली दिक्कत को दूर किया जा सकेगा. इसके साथ ही यहां एक और अतिरिक्त कुंड बनवाया जाएगा. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग यहां गर्म पानी के कुंड में स्नान का लुत्फ उठा सकेंगे.
श्रृंगी ऋषि के सामने वाली जमीन का समतलीकरण किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. यहां शौचालय से लेकर कई प्रकार के अन्य चीज भी विकसित की जाएगी. इसके बाद अब श्रृंगी ऋषि धाम एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो सकेगा.
Location :
Lakhisarai,Bihar
First Published :
February 03, 2025, 21:08 IST