Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 03, 2025, 18:30 IST
5 Rupee Full Meal Scheme: अंबाला छावनी बस स्टैंड पर आस्था फाउंडेशन द्वारा 5 रूपए में थाली की शुरुआत की गई है.बता दें कि इस मौके पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी बस स्टैंड पर इस कार्यक्रम में पहुंचे थे.
अंबाला छावनी बस स्टैंड पर अब लोगों को मिलेगा 5 रुपए में खाना, कैबिनेट मंत्री अनि
हाइलाइट्स
- अंबाला बस स्टैंड पर 5 रुपये में भोजन योजना शुरू.
- हर मंगलवार को विशेष रूप से मीठा हलवा परोसा जाएगा.
- मंत्री अनिल विज ने 5 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की.
Ambala Bus Stand 5 Rupee Meal: आज के समय में सस्ती और पौष्टिक थाली मिलना किसी वरदान से कम नहीं है. इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए अंबाला छावनी बस स्टैंड पर 5 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने की पहल की गई है. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने हमारी आस्था फाउंडेशन के सहयोग से इस सेवा की शुरुआत की.
5 रुपए में भोजन योजना की खासियत
यह सेवा बस स्टैंड पर यात्रियों, कर्मचारियों और जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की गई है.
भोजन का समय सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा. महज 5 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा, जिसमें 2 रोटी, सब्जी, चावल और दाल शामिल हैं. हर मंगलवार को विशेष रूप से मीठा हलवा भी परोसा जाएगा.
कैबिनेट मंत्री अनिल विज का समर्थन
इस सेवा का उद्घाटन करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज के समय में 5 रुपए में एक पत्तल भी नहीं आती, लेकिन यहां लोगों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन मिलेगा. उन्होंने यह भी बताया कि हमारी आस्था फाउंडेशन पहले से ही अंबाला सिविल अस्पताल में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रही है, जिससे कई लोगों को राहत मिल रही है. मंत्री विज ने इस नेक पहल की सराहना करते हुए संस्था को अपने निजी कोष से 5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा भी की.
सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी जरूरी
मंत्री अनिल विज ने कहा कि सिर्फ सरकारें सब कुछ नहीं कर सकतीं, इसलिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आना होगा. उन्होंने अन्य संगठनों को भी इस तरह के सामाजिक कार्यों में योगदान देने के लिए प्रेरित किया.
हमारी आस्था फाउंडेशन का योगदान
हमारी आस्था फाउंडेशन के संस्थापक ने बताया कि उनकी संस्था पिछले 4 वर्षों से अंबाला सिटी सिविल अस्पताल में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रही है. अब बस स्टैंड पर भी भोजन सेवा शुरू की गई है, जिससे यात्री और असहाय लोग आसानी से भोजन कर सकें. मंत्री अनिल विज के सहयोग से संस्था को बस स्टैंड पर यह सेवा शुरू करने के लिए जगह उपलब्ध कराई गई. फाउंडेशन का लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचे.
First Published :
February 03, 2025, 18:30 IST