Last Updated:February 09, 2025, 09:07 IST
Tony De Zorzi: SA20 फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी ने 105 मीटर लंबा गगनचुंबी छक्का जड़ा, लेकिन अपनी टीम को ट्रॉफी नहीं दिला पाए। सेमीफाइनल में भी उनका बल्ला गरजा था।
हाइलाइट्स
- सनराइजर्स को हराकर MI ने जीता SA20 का खिताब
- सनराइजर्स के टोनी ने उड़ाया 105 मीटर लंबा छक्का
- फाइनल में 23 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए टोनी
नई दिल्ली: सनराइजर्स ईस्टर्न केप भले ही लगातार तीसरी बार SA20 का खिताब नहीं जीत पाई, लेकिन उसके खब्बू बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी की जमकर चर्चा हो रही है। मैच में साधुओं की तरह लंबी जटाओं वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 105 मीटर लंबा छक्का मारा। एक वक्त तो गेंद आसमान में खो सी गई थी हालांकि MI केप टाउन के गेंदबाजों ने जल्द ही टोनी पर काबू पाया और उन्हें 23 गेंद में 26 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
Tony de Zorzi has sent that into the golden people 🚀 #BetwaySA20Final #MICTvSEC #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/rRnv2hoU1P
— Betway SA20 (@SA20_League) February 8, 2025
(अपडेट जारी है)
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 09, 2025, 09:05 IST