सड़कों पर जब करते हैं स्केटिंग, तो बाइक का चला भी पड़ जाता है फीका
विशाल कुमार/छपरा: छपरा और सोनपुर के गंगा घाट पर खेल-कूद के अनोखे नज़ारे देखने को मिल रहे हैं. यहां 12 से 16 साल के किशोर स्केटिंग की ऐसी धूम मचा रहे हैं कि उनकी गति और संतुलन देखकर राहगीर हैरान रह जाते हैं. खास बात यह है कि ये बच्चे 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से स्केटिंग करते हैं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करते हैं.
यूट्यूब बना गुरु, गंगा घाट बना प्रशिक्षण केंद्र
विवेक कुमार (16) और मानस कुमार (12) ने यूट्यूब वीडियो देखकर स्केटिंग का हुनर सीखा है. उन्होंने महज एक महीने में इतनी महारत हासिल कर ली कि अब वे गंगा घाट और हाईवे पर आत्मविश्वास के साथ स्केटिंग करते हैं. विवेक ने बताया, ‘मैंने यूट्यूब से देखकर स्केटिंग सीखना शुरू किया और अब हर दिन अभ्यास करता हूं. अब मैं बाइक की गति के साथ 40 किमी/घंटा पर स्केटिंग कर सकता हूं.’
मानस ने कहा, ‘मुझे स्केटिंग का जुनून है. मैंने खुद से यूट्यूब के माध्यम से यह कला सीखी और अपने प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता हूं, जो काफी पसंद किए जाते हैं.’
प्रेरणा बन रहे हैं ये किशोर
इन किशोरों के हुनर को देखकर अब आसपास के कई अन्य बच्चे भी उनसे स्केटिंग सीख रहे हैं. विवेक और मानस के मार्गदर्शन में दर्जनों बच्चे 35 किमी/घंटा की रफ्तार से स्केटिंग करना सीख चुके हैं. ये बच्चे अपने स्केट्स पर तेज़ी से रुकने और मोड़ने में भी माहिर हो गए हैं.
प्रशिक्षण और मार्गदर्शन की कमी
हालांकि, इन किशोरों को प्रशिक्षण और उचित मार्गदर्शन की कमी खलती है. मानस ने कहा, ‘हमारे पास कोच नहीं है और न ही प्रतियोगिताओं के बारे में पूरी जानकारी. अगर हमें सही प्रशिक्षण मिले तो हम बिहार को स्केटिंग में मेडल दिलाने का सपना पूरा कर सकते हैं.’
खेल को लेकर जुनून
ये बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ समय निकालकर प्रतिदिन सोनपुर गंगा घाट पर अभ्यास करते हैं. विवेक और मानस का मानना है कि यदि इस खेल को प्रोत्साहन मिले और सरकार या खेल संस्थाएं इसमें रुचि लें, तो यह न केवल छपरा बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय बन सकता है.
Tags: Bihar News, Chapra news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 20:50 IST