झारखंड के लातेहार जिले में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के आंतरिक झगड़े में एक बड़े माओवादी कमांडर की हत्या कर दी गई। मृतक कमांडर की पहचान पलामू डिवीजन के 'जोनल कमांडर' छोटू खेरवार के रूप में की गई है, जिनके सिर पर 15 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात चिपदोहर थाना क्षेत्र के भीमपाल जंगल में हुई, जहां अन्य माओवादियों ने कथित रूप से छोटू खेरवार की हत्या कर दी। डीआईजी (पलामू रेंज) वाईएस रमेश ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि घटना के बाद पुलिस को शव बरामद करने के लिए सुदूर इलाके में भेजा गया।
पुलिस के अनुसार, छोटू खेरवार कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था। पुलिस ने इस हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है और यह भी माना जा रहा है कि हत्या माओवादी संगठन के आंतरिक मतभेदों के कारण हुई हो सकती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें-
VIDEO: पत्नी पर पति को आया इतना गुस्सा, दहेज के एक-एक सामान में लगा दी आग
दो दिन से गायब है शख्स, सेना ने तलाश में ड्रोन और खोजी कुत्ते भी किए तैनात