वूलन कपड़े के साथ ड्राई क्लीन एक्सपर्ट
Bokaro News: सर्दियों में ऊनी कपड़े धोने और संभालने के लिए खास ध्यान देने की जरूरत होती है. एक्सपर्ट के अनुसार, ऊनी कपड ...अधिक पढ़ें
- News18 Jharkhand
- Last Updated : November 28, 2024, 11:02 IST
बोकारो. सर्दियों के दोरान घर पर महंगे स्वेटशर्ट और स्वेटर धोना बहुत बड़ा चैलेंज होता है. ऐसे मे गलत तरीके के धुलाई या गलत डिटर्जेंट का इस्तेमाल के कारण ऊनी कपड़े कि चमक और फैब्रिक खराब हो सकते है. ऐसे में बोकारो के सेक्टर 4 के मूनलाइट ड्राई क्लीनिंग के एक्सपर्ट अजय ने लोकल 18 से महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है, जिसके जरिए हम अपने ऊनी कपड़ों को लंबे समय तक बिल्कुल नए जैसा रख सकते हैं.
अजय जी ने बताया कि सबसे पहले ऊनी कपड़ों का धोते समय उन्हें चुनकर अलग-अलग धोना चाहिए और सफेद कपड़ो को अलग करना चाहिए क्योंकि इससे कई बार कपड़ों में रंग लगने की समस्या हो सकती है और वाइट ऊनी कपड़े खराब हो सकते हैं . इसके अलावा धोनें से पहले ऊनी कपड़े के टैग को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि हर कपड़े के फैब्रिक अनुसार ही धोया जाता है और कुछ ऊनी कपड़े सिर्फ ड्राई के लिए ही बने होते हैं जिसे ड्राई क्लीनिंग में मशीन की मदद से स्टीम की मदद से साफ किया जाता है.इसके अलावा ऊनी कपड़ों को धोते समय हमेशा ठंडे पानी का उपयोग करना चाहिए क्योंकि अगर ऊनी कपड़े को गर्म पानी धोने की गलती करे तो स्वेटर का आकार बिगाड़ सकता है.
ऊनी लिक्विड डिटर्जेंट करे इस्तेमाल
ऊनी कपड़ों को धोते समय सबसे पहले हमेशा ऊनी लिक्विड डिटर्जेंट का चुनाव करना चाहिए क्योंकि साधारण डिटर्जेंट में बहुत ही हार्ड केमिकल मौजूद होते हैं, जो ऊनी कपड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं ऐसे में अगर ऊनी कपड़ों को धोते समय हमेशा लिक्विड डिटर्जेंट का उपयोग करने से कपड़ों की गुणवत्ता बनी रहती है.
वहीं इमरजेंसी में अगर लिक्विड डिटर्जेंट उपलब्ध नहीं होने पर सबसे पहले डिटर्जेंट को गुनगुना पानी में पूरी तरह घोल लें और पानी के ठंडे होने के बाद 2 मिनट तक कपड़े को डिटर्जेंट में डालें इससेऊनी कपड़ों को कम नुकसान होगा. इसके अलावा कई बार उनकी कपड़ों में आर्टिफिशियल प्रिंट होते हैं.ऐसे में इन कपड़ों को सिर्फ एक बार डिटर्जेंट में डुबोकर पानी में धोकर सुखना चाहिए.
ऊनी कपड़े को धोने के बाद उसे धूप की बजाय घर के अंदर या वाशिंग मशीन पर सुखाना चाहिए, क्योंकि इससे उनके कपड़े का रंग खराब होता है और ऊनी कपड़ों को सुखाते समय हमेशा लटकाने की बजाय समतल जगह पर सुखाना चाहिए क्योंकि इससे ऊनी कपड़े के फैलाव कम होता है और ऊनी कपड़े अच्छे बने रहते हैं और ऊनी कपड़े के आईरनिंग और दाग धब्बे से जैसे समस्याओं के लिए हमेशा ड्राई क्लीन एक्सपर्ट कि ही सहायता लेनी चाहिए.
Editer- Anuj Singh
Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 11:02 IST