बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सेवा भाव संस्थाएं सबसे अधिक देखी जाती हैं. यहां के लोग दूसरों की मदद करने के लिए अपने घर खर्च की राशि बचाकर संस्थाएं तैयार कर लेते हैं. उन संस्थाओं के माध्यम से लोगों को मदद पहुंचाने का काम करते हैं.
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में भी एक संगठन ऐसा है कि जो पिछले 20 वर्षों से लोगों को मदद पहुंचाने का काम कर रहा है. संगठन की जिले में हर ओर तारीफ हो रही है. इनके द्वारा समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं.
संस्था के सदस्यों ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम को संस्था की तस्लीम मर्चेंट ने जानकारी देते हुए बताया कि लाइफ फॉर ह्यूमैनिटी संस्था की ओर से 20 वर्षों से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहे हैं. संस्था में करीब 100 से अधिक लोग जुड़े हुए हैं जो अपने घर खर्च की राशि बचाकर इस संस्था में जमा करते हैं. जिसके माध्यम से हमारे द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं. स्वास्थ्य शिविर में हमारे द्वारा बच्चों से लेकर बुजुर्गों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाता है और उन्हें निशुल्क दवाइयां का भी वितरण किया जाता है.
बच्चों से लेकर तो बुजुर्गों के लिए करते हैं शिविर आयोजित
संस्था के द्वारा बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए यह शिविर आयोजित किया जाता है. शहर के अलग-अलग क्षेत्र में यह शिविर लगाते हैं. फिलहाल में अभी बीवी की मस्जिद के पास भी संस्था की ओर से शिविर लगाया गया था. जहां पर 450 से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. उन बच्चों को दवाइयां भी दी गई. गंभीर बीमारी वाले मरीजों को चिन्हित किया गया. उनका अब इलाज करने की संस्था तैयारी कर रही है. उनका भी संस्था द्वारा उपचार किया जाएगा.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Local18, Madhya pradesh news, Medical department, Social Welfare
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 14:26 IST