शादी-विवाह के बीच मांग में तेजी आने से आज चांदी की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई। आभूषण एवं खुदरा विक्रेताओं की ताजा डिमांड के चलते शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमतों में 300 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली। आज की इस ताजा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में चांदी का ताजा भाव 93,300 रुपये प्रति किलो हो गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने चांदी की ताजा कीमतों से जुड़ी ये जानकारी उपलब्ध कराई है। बताते चलें कि गुरुवार को चांदी का भाव बिना किसी बदलाव के 93,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था। जबकि बुधवार को चांदी का भाव 500 रुपये की गिरावट के बाद 93,000 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ था।
मंगलवार को 1500 रुपये महंगी हुई थी चांदी
सिक्का निर्माताओं और इंडस्ट्रियल यूनिट्स की कमजोर खरीदारी की वजह से बुधवार को चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई थी। यानी पिछले 3 दिनों में चांदी के भाव में 3 तरह के अलग-अलग बदलाव देखने को मिले हैं। लेकिन उससे पहले, यानी मंगलवार को चांदी की कीमत में 1500 रुपये का जोरदार उछाल देखने को मिला था, जिसके बाद 1 किलो चांदी की कीमत 93,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी। इस हफ्ते सोमवार को चांदी का भाव 92,000 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ था।
एमसीएक्स पर भी बढ़ी चांदी की कीमतें
चांदी की घरेलू वायदा कीमतें शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ ट्रेड करती दिखीं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 5 दिसंबर, 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.07 फीसदी या 65 रुपये की बढ़त के साथ 89,990 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी। लेकिन शाम को 7.30 बजे 5 दिसंबर, 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.51 प्रतिशत के उछाल के साथ 90,380.00 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रही थी। इसके अलावा, शाम 7.30 बजे 29 नवंबर, 2024 की डिलीवरी वाला सिल्वर माइक्रो 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90,145.00 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।