Last Updated:January 24, 2025, 18:30 IST
ट्विटर यूजर आर्यन मिश्रा एक खगोल विज्ञानी हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की और साथ में एक घटना का जिक्र किया, जिसे जानने के बाद लोग भावुक हो जा रहे हैं. इस वजह से उनकी फोटो अब सोशल मीडिया पर व...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- आर्यन मिश्रा ने पिता को उसी होटल में खाना खिलाया जहां वे वॉचमैन थे
- फोटो वायरल, 12 लाख व्यूज और कई भावुक प्रतिक्रियाएं मिलीं
- लोग बोले, ये है असली सफलता और गर्व की बात
इंसान चाहे जितना बड़ा हो जाए, वो अपने माता-पिता के कर्ज से कभी मुक्त नहीं हो सकता. माता-पिता हमारे लिए इतना कुछ करते हैं कि उसका कोई मोल ही नहीं है. ये बच्चों की जिम्मेदारी है कि जब वो अपने पैरों पर खड़े होने के काबिल हो जाएं, तब माता-पिता को वो सारी खुशियां दें, जिसके वो हकदार हैं. एक बेटे ने ऐसा ही किया. वो अपने पिता को एक होटल में खाना खिलाने ले गया. ये इतनी मामूली बात नहीं है, जितना आप समझ रहे हैं, क्योंकि बेटा, पिता को उसी होटल खिलाने ले गया, जहां 25 साल पहले वो वॉचमैन थे!
ट्विटर यूजर आर्यन मिश्रा एक खगोल विज्ञानी हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की और साथ में एक घटना का जिक्र किया, जिसे जानने के बाद लोग भावुक हो जा रहे हैं. इस वजह से उनकी फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में आर्यन अपने माता-पिता के साथ एक बड़े होटल में बैठकर खाना खाते नजर आ रहे हैं. चलिए आपको आर्यन की इस फोटो के बारे में बताते हैं.
My begetter was a watchman astatine ITC successful New Delhi from 1995-2000; contiguous I had the accidental to instrumentality him to the aforesaid spot for meal 🙂 pic.twitter.com/nsTYzdfLBr
— Aryan Mishra | आर्यन मिश्रा (@desiastronomer) January 23, 2025
पिता को होटल ले गया बेटा
आर्यन ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- “मेरे पिता नई दिल्ली के आईटीसी होटल में 1995 से 2000 के बीच वॉचमैन थे. आज मुझे मौका मिला कि मैं उन्हें डिनर के लिए उसी होटल में ले जाऊं.” अब तो आप समझ ही गए होंगे कि ये फोटो लोगों को क्यों भावुक कर रही है. हर बेटे की तरह आर्यन ने भी अपना वो सपना पूरा कर लिया. अपने पिता को उसी आलीशान होटल के अंदर खाना खिला दिया, जहां वो वॉचमैन थे.
फोटो हो रही है वायरल
इस फोटो को 12 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने लिखा- इस प्लेटफॉर्म पर देखी गई ये अब तक की सबसे अच्छी चीज है. एक ने कहा कि उसे ये फोटो देखकर बहुत खुशी हो रही है. एक ने कहा कि ये किसी भी बेटे के लिए बहुत गर्व की बात है. एक ने कहा कि माता-पिता से बढ़कर दुनिया में कोई भी नहीं है. एक ने कहा कि वो व्यक्ति दुनिया में सबसे अमीर आदमी है, जबकि एक ने कहा कि असली सफलता ये होती है!
First Published :
January 24, 2025, 18:30 IST
25 साल पहले जिस होटल में वॉचमैन थे पिता, वहां उन्हें खाना खिलाने ले गया बेटा!