/
/
/
40 साल तक किया झाड़ू लगाने का काम, फिर बन गईं डिप्टी मेयर, अब क्यों बेच रही हैं सब्जी?
चिंता देवी पिछले एक महीने से सब्जी बेच रही है और परिवार का भरण पोषण कर रही है.
गया : 40 साल तक नगर निगम क्षेत्र में एक महिला कचरा उठाती है, मैला साफ करती है यहीं उसकी दिनचर्या थी. लेकिन एक दिन उसके मन में नगर निगम का चुनाव लड़ने की तमन्ना उठी. महिला ने डिप्टी मेयर के लिए नामांकन किया औऱ चुनाव जीत लिया. महिला अब गया की डिप्टी मेयर बन गई. लेकिन डिप्टी मेयर बनने के बाद भी महिला की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. वह अब नगर निगम की सब्जी मंडी में सब्जी बेचती है और अपने परिवार का पालन-पोषण करती है. हलांकि महिला का कार्यकाल अभी भी पूरा नहीं हुआ है वह अभी भी डिप्टी मेयर के पद पर कार्यरत हैं.
चिंता देवी पिछले एक महीने से सब्जी बेच रही है और परिवार का भरण पोषण कर रही है. हालांकि सफाईकर्मी से रिटायर होने के बाद इन्हें हर महीने 20 हजार रुपये पेंशन और डिप्टी मेयर की सैलरी 10 हजार रुपया मिलती है बावजूद गया शहर की डिप्टी मेयर सब्जी बेच अपने परिवार का गुजारा कर रही हैं. लोकल 18 से बात करते हुए डिप्टी मेयर चिंता देवी बताती है कि अभी दो बेटियों की शादी करनी है. पिछले साल एक बेटी की शादी की थी जिसमें 3 लाख रुपया उधार लिया था. वह घर पर आकर पैसे मांगता है.
चिंता देवी कहती हैं कि हमें गया के लोगों ने भरपूर समर्थन दिया और हम गया नगर निगम के डिप्टी मेयर भी बन गये लेकिन हमें जो सुविधा मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिली और आज भी मेरा हालात जस का तस है. पहले भी हम अपने परिवार का सब्जी बेचकर भरण पोषण किया है और फिर से सब्जी बेच रहे हैं. इन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गया के डिप्टी मेयर को क्या तकलीफ है उसे जानना चाहिए. कोई एक विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनता है तो कई तरह की सुविधा मिलती है लेकिन हमारे अंदर गया का तीन विधानसभा क्षेत्र आता है लेकिन हमें किसी तरह की कोई सुविधा नही मिलती.
इनका आरोप है कि वह अनुसूचित जाति से आती है महिला है इसलिए इन्हें कोई सुविधा नही मिलती. घर परिवार में तकलीफ था इसलिए पिछले एक महीने से सब्जी बेच रहे हैं. डिप्टी मेयर बनने के बाद भी हमारा और हमारे परिवार में कोई बदलाव नही हुआ. इन्होने नगर निगम के अधिकारियो पर भी अनदेखा का आरोप लगाया है. इन्होने बताया जिस तरह से अधिकारी को हमारी बात सुननी चाहिए थी वह नही सुनते. हम जनता का हर काम करते हैं और टोटो गाडी से किराया देकर आते जाते है.
Tags: Bihar News, Gaya news, Local18
FIRST PUBLISHED :
December 3, 2024, 15:26 IST