43 चौके 24 छक्के, 15 साल के क्रिकेटर ने तोड़ा सचिन का वर्षों पुराना महारिकॉर्ड

4 days ago 2

नई दिल्ली. युवा ओपनर आयुष शिंदे ने हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में नाबाद 419 रन की पारी खेली. उन्होंने 152 गेंदों पर 43 चौके और 24 छक्के जड़े. जनरल एजूकेशन अकादमी की ओर से खेलते हुए पार्ल तिलक विद्या मंदिर के खिलाफ ये ऐतिहासिक पारी खेली. आयुष ने इसके साथ दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के वर्षों पुराने महारिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. क्रॉस मैदान पर खेले गए मुकाबले में आयुष ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया. वह ब्वॉयज अंडर 16 टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. साल 2009 में सरफराज खान ने 12 साल की उम्र में 439 रन बनाए थे. आयुष की मैराथन पारी के दम पर उनकी टीम 464 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही.

आयुष शिंदे (Ayush Shinde) ने एक साथ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विनोद कांबली (Vinod Kambli) को पीछे छोड़ दिया. सचिन ने शारदा विद्या मंदिर की ओर से खेलते हुए नाबाद 326 रन की पारी खेली थी जबकि विनोद कांबली ने नाबाद 349 रन बनाए थे. दोनों ने 664 रन कर रिकॉर्ड साझेदारी की टीम को बड़ी जीत दिलाई थी. आयुष ने एक ही झटके में दोनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. आयुष की इस पारी के बूते उनकी टीम ने 5 विकेट पर 648 रन बनाए.

पृथ्वी शॉ की वापसी… सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं, श्रेयस अय्यर बने इस टीम के कप्तान

Most 100 successful Border Gavaskar Trophy: विराट और स्मिथ कर रहे पीछा, सचिन के बड़े रिकॉर्ड को खतरा, सबसे पहले कौन तोड़ेगा

हैरिस शील्ड में खेलकर ये खिलाड़ी टीम इंडिया का तय कर चुके हैं सफर
टीम इंडिया के ओपनर पृथ्वी शॉ ने 2013 में इस टूर्नामेंट में एक पारी में कमाल की पारी खेली थी. शॉ ने 546 रन बनाकर खूब सूर्खियां बटोरी थी. जब उन्होंने ये पारी खेली तब उनकी उम्र 14 साल थी. शेफील्ड शील्ड मुंबई का एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है. इस टूर्नामेंट से सचिन, कांबली, सरफराज और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया तक का सफर तय करने में सफल रहे हैं. आयुष के पिता सुनील सतारा में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे. सुनील मुंबई में कामोठे में एक दुकान में काम करते हैं जहां सोने की चेन और आभूषण बनाने का काम किया जाता है.

बेटे के सपने को पूरा करने को पिता मुंबई शिफ्ट हुए
बेटे के सपने को पूरा करने के लिए सुनील मुंबई में शिफ्ट हुए. छह साल की उम्र में क्रिकेट की बारिकियों को सीखने वाले आयुष का सपना बहुत बड़ा है. क्रिकेट के जूनुनी इस युवा ने अभी तक प्रैक्टिस के दौरान अपने घर के 3 टीवी तोड़ दिए हैं. उन्होंने पिछले सीजन अंडर 16 में इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए थे. पिता सुनील का कहना है कि उनका बेटा बहुत जिद्दी है और जो भी चीज करने की ठान लेता है उसे पूरी करके रहता है.

Tags: Cricket news, Sachin tendulkar, Vinod Kambli

FIRST PUBLISHED :

November 20, 2024, 01:02 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article