नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हर किसी की नजर है. टीम इंडिया को यहां पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलना है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को जीत मिलेगी तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बना रहेगा. कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. ऐसे में भारतीय के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. भारत को अगर हार मिली तो उसके 5 कारण हो सकते हैं.
रोहित शर्मा और विराट का खराब फॉर्म
भारतीय टीम की सबसे बड़ी चिंता टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का फॉर्म है. दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछली कुछ पारियों में ज्यादा रन नहीं बनाए हैं. रोहित और विराट के पिछली 10 पारियों में रन नहीं आए हैं. दोनों ने ही बल्लेबाजी से निराश किया है. कप्तान ने एक अर्धशतक समेत कुल 133 रन बनाए हैं. विराट की बात करें तो एक अर्धशतकीय पारी के साथ 192 रन बनाए हैं.
मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी
साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान लगी चोट की वजह बाहर बैठे मोहम्मद शमी ने एक साल बाद वापसी की है. बंगाल के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में उन्होंने पहले मुकाबले में 7 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनको फिट ना होने की वजह से जगह नहीं दी गई थी. शमी की कमी भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खलेगी. इस सीरीज में उन्होंने 11 मैचों में 40 विकेट झटके हैं. ऑस्ट्रेलिया में कुल 8 टेस्ट खेलकर 31 विकेट अपने नाम किए हैं.
न्यूजीलैंड से मिली करारी हार
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने से पहले एक जोरदार झटका अपने घर पर न्यूजीलैंड ने दिया. तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले अपने ही घर पर इस तरह की हार से टीम का आत्मविश्वास हिल गया. जिस न्यूजीलैंड से भारत 35 साल से मैच नहीं हारा था उस टीम से सीरीज में 0-3 से हारा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का दबाव
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार ने भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का राह मुश्किल कर दी. 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को अब 4 मुकाबले जीतने होंगे अगर अपने दम पर फाइनल में जगह बनाना है. भले ही कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा इस दबाव से इनकार करें लेकिन भारत को फाइनल में पहुंचने की फिक्र होगी. ऐसे में टीम इंडिया को जीत के लिए जोर लगाना होगा और इसकी वजह से दबाव भी बनेगा.
बिना प्रैक्टिस मैच के खेलेगी टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने से पहले भारतीय टीम को प्रैक्टिस की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इस दौरे पर टीम इंडिया इंट्रा स्क्वाड बनाकर ही आपस में मैच खेलकर प्रैक्टिस कर रही है. ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ भारत को कोई प्रैक्टिस मैच खेलने नहीं मिला जिसका असर तैयारी पर पड़ेगा.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 21:18 IST