हाइलाइट्स
गोपालगंज जिला की पुलिस ने जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों की बनाई है सूची,जिले की पुलिस ने थानावार सूची बनायी और इनाम की घोषणा कर सूची सार्वजनिक होगी. एसपी ने कहा, सरेंडर नहीं करने वाले अपराधियों की संपत्ति कुर्की जब्ती भी करेगी पुलिस.
गोपालगंज. हत्या, रेप, लूट, डकैती, ऑर्म्स एक्ट समेत अन्य जघन्य वारदात में शामिल अपराधियों की पुलिस सूची तैयार की है. इनमें वैसे अपराधियों को शामिल किया गया है, जो पुलिस की नजरों में फरार हैं. गोपालगंज पुलिस ने करीब 200 अपराधियों की सूची तैयार कर उनपर इनाम की घोषणा करने जा रही है. इनाम की राशि घोषित करने के साथ ही अपराधियों का नाम, पता और तस्वीर सार्वजनिक किया जायेगा, ताकि कहीं भी दिखने पर किसी के द्वारा पुलिस को सूचना दी जा सके. गिरफ्तारी में मदद करनेवालों को पुलिस इनाम की राशि देगी और उनका नाम व पहचान को गोपनीय रखा जायेगा.
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि हाल के दिनों में कई बड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अपराध की समीक्षा के दौरान ऐसा पाया गया है कि जघन्य अपराधों में शामिल कई ऐसे अपराधी हैं, जो फरार हैं. उन अपराधियों की थानावार सूची तैयार करवाया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है, जो टॉप इनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलायेगी. पुलिस की ओर से अलग-अलग कैटेगरी के अपराधियों पर अलग-अलग इनाम की राशि भी रखा जायेगा. फरार अपराधियों पर यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
इश्तेहार और कुर्की कार्रवाई होगी
टॉप अपराधियों पर इनाम की घोषणा करने के साथ ही पुलिस उनपर इश्तेहार और कुर्की के लिए भी कार्रवाई करेगी. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जघन्य अपराध में शामिल अपराधियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर जल्द सरेंडर करना होगा, इसके लिए उन्हें मौका दिया गया है. सरेंडर नहीं करने पर पुलिस इश्तेहार तामिला कराने के बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी.
गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम बनी है. जिसकी कार्रवाई की मॉनीटरिंग सीधे पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से हो रही है. यह टीम गोपालगंज के अलावा अपराधियों के बाहर में बने ठिकानों पर भी छापेमारी करेगी. इनाम की राशि अपराधियों को गिरफ्तार करनेवाले या पुलिस टीम को सहयोग करनेवालों को दी जाएगी. थाने की पुलिस को भी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिये गये हैं. वहीं, गोपालगंज पुलिस की इस कार्रवाई से फरार अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है.
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 09:36 IST