मंडीः मंडी शहर में बंदरों की बढ़ती संख्या से मंडी वासी परेशान हैं और लोगों के अनुसार नगर निगम मंडी ने इस ओर अपने चार साल के कार्यकाल में एक भी बार ध्यान नहीं दिया. जिसके परिणाम स्वरूप आज संख्या इन बंदरों की बढ़ गई है. यह बंदर दिन रात लोगों के घरों में घुस जाते हैं और जबरदस्त तबाही मचाते हैं , यही नहीं इनके बड़े बड़े झुंड अब मंडी शहर के हर कोने में दिखने लगे हैं और यह बंदर लोगों के लिए मौत का कारण भी बन जाते हैं जो बड़ा दुख का विषय बन हुआ है. वही बंदरों के कारण लोग छत पर धूप का आनंद लेना भी छोड़ देते हैं.
मंडी के स्थानीय निवासी एवं पूर्व में नगर परिषद के पार्षद रहे आकाश शर्मा ने बताया कि सुबह शाम जब भी लोग पडल मैदान की तरफ सैर करने जाते हैं तो नए पुल पर भी इनकी दहशत लगातार कायम रहती है. कई बार लोगों को इनके द्वारा काटा भी गया है और कई बार तो लोग अपनी छत से इनके डर के कारण गिर भी जाते हैं और मृत्यु को प्राप्त भी हो जाते हैं. नगर निगम को चार साल पूरे हो चुके हैं. लेकिन एक भी बार इन अधिकारियों और पदाधिकारियों ने इस समस्या को दूर करने हेतु कोई प्रयास नहीं किया है, जबकि जंगली जानवरों से निजात दिलाने का काम स्थानीय नगर निगम का होता है.
लोगों की मांग जल्द कंट्रोल की जाए इनकी बढ़ती संख्या
मंडी नगर निगम में रह रहे लोगों के अनुसार मंडी शहर में भारी मात्रा में बंदर और आवारा कुत्तों की मौजूदगी देखी जा सकती है. जिससे लोगों को बहुत दिक्कत पेश आ रही है और इसके समाधान हेतु निगम को जल्द ही नीति बनानी होगी. ताकि आम लोग बिना किसी डर के पैदल यात्रा कर सके. ऐसे लोगों में डर का माहौल बना रहता है. बंदरों की वजह से उनका बाहर निकला भी मुस्किल हो गया है. आम जिंदगी में लोगों को काफी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है. लोगों की भी यही मांग है कि बंदरों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाया जाए.
Tags: Local18, Mandi news
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 09:39 IST