पहाड़ों पर मिला लापता शख्स का कंकाल.
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला पुलिस को एक भेड़ पालक ने बताया कि उसे लमडल की पहाड़ियों में एक कंकाल दिखा है. इस सूचना के बाद धर्मशाला पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लिया और जांच करवाई, पता चला कि ये कंकाल 5 साल पुराना है, जो किसी पुरुष का है. इसके बाद पुलिस उस लापता व्यक्ति के बारे में पता लगाने में जुट गई. हालांकि, उसे लापता शख्स का भी पता चल गया.
पुलिस के अनुसार, लमडल की पहाड़ियों में अगस्त 2019 में विजय कुमार नाम का एक व्यक्ति लापता हो गया था, यह उसी का कंकाल बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने पुलिस थाना मैक्लोडगंज में उसकी गुमशुदगी की दर्ज करवाई थी. हाल ही में लमडल की पहाड़ियों से गुजर रहे भेड़ पालक सुरेश ने कंकाल के बारे में पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को कब्जे में ले लिया है. कंकाल के पास मिले कपड़ों से उसकी पहचान विजय कुमार निवासी मैटी, डाकघर घरोह, तहसील धर्मशाला के रूप में की गई. मृतक के बेटे और रिश्तेदारों ने कपड़ों के आधार पर इसकी पुष्टि की है.
साथियों के साथ गया था… वापिस नहीं लौटा
विजय कुमार अगस्त 2019 में अपने साथियों के साथ लमडल में स्नान करने गया था, लेकिन रास्ता भटक गया और लापता हो गया था. परिजनों ने लमडल की पहाड़ियों में उसकी तलाश भी की थी, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा था.
एक भेड़ पालक ने जानकारी
भेड़ पालक सुरेश ने बताया कि उसने पिछले वर्ष सितंबर में लमडल की चोटी पर कंकाल देखा था, लेकिन उसने इसके बारे में किसी को नहीं बताया था. इस साल जब उसने यह फिर देखा तो पुलिस को सूचित किया.
एएसपी ने की मामले की पुष्टि
एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर ने पुष्टि की कि पहाड़ पर मिला कंकाल विजय कुमार का है. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि मृत्यु के कारणों का पता फोरेंसिक टीम की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
Tags: Himachal news, Kangra News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 15:41 IST