बिहार में इस जगह जंजीरों में बांध कर रखते हैं सिलिंडर और चूल्हा, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान
/
/
/
बिहार में इस जगह जंजीरों में बांध कर रखते हैं सिलिंडर और चूल्हा, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान
Darbhanga
दरभंगा : दरभंगा डीएमसीएच सर्जिकल भवन के बगल स्थित नए भवन के बरामदे पर आपको छोटे और बड़े गैस सिलेंडर दर्जनों की संख्या में उसके रेलिंग से बंधे दिख जाएंगे. जैसे किसी पेड़ पर मन्नत मांगने के लिए लोग धागा बांधते हैं वैसे यहां सिलेंडर बांधे आपको मिल जाएंगे. दरअसल, मरीज के परिजनों को अपने लिए खाना बनाने और दूध, पानी मरीज के लिए गर्म करने के लिए कोई किचन सेड नहीं दिया गया है. जिस वजह से मरीज के परिजन इस बरामदे पर ही अपना सिलेंडर रखकर अपना काम चलाते हैं. जब जरूरत पड़ता है तो जंजीर खोलकर सिलेंडर जलाकर कम कर लेते हैं और फिर इसी जगह जंजीर से अपने सिलेंडर और चूल्हे को बांध देते हैं.
भारी मात्रा में रखे हैं गैस सिलिंडर
अस्पताल में एक साथ इतने सारे सिलेंडर इस जगह पर रखे हुए हैं यदि किसी सिलेंडर में लीकेज होने से आग लगी तो बड़ी दुर्घटना यहां घट सकती है. सुरहाचट्टी से आए शोभा देवी अपने पति का ऑपरेशन इसी सर्जिकल वार्ड में कराया है. चाय बनाते समय जब हमने उनसे बात की उन्होंने बताया कि कहीं पर भी दूध और पानी गर्म करने की व्यवस्था नहीं है. गार्ड के द्वारा इस जगह पर बताया गया था कि आप खाना अपने लिए बना सकते हैं और दूध, पानी गर्म करने के साथ चाय भी बना सकते हैं. इसलिए हम लोग यहां पर बनाते हैं. जब उनसे पूछा गया कि यदि किसी सिलेंडर में जो कि यहां पर दर्जनों सिलेंडर एक साथ बंधे हुए हैं अगर लीकेज हुआ और कोई बड़ी दुर्घटना हुई तो उसका जवाब देह कौन होगा. इस पर उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन ही इसका जवाबदेह होगा.
सर्जिकल वार्ड के ठीक बगल में स्थित भवन के बरामदे पर यहां मरीज के परिजनों के द्वारा भारी संख्या में गैस सिलेंडर और चूल्हे रखे हुए हैं, जिस भवन के बरामदे में रखकर लोग खाना बना रहे हैं उस भवन का अभी तक उद्घाटन भी नहीं हुआ है. दरभंगा DMCH अपने कारनामों को लेकर के हमेशा से सुर्खियों में रहा है क्या समय से पहले इस व्यवस्था को सुधारने का प्रयास अस्पताल प्रशासन के द्वारा किया जाएगा. यह सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 18:03 IST