पटना. देश की राजधानी नई दिल्ली से लेकर बिहार की राजधानी पटना तक, कहीं भी खुले में सांस लेना खतरे से खाली नहीं है. राजधानी पटना से सटे हाजीपुर की हवा पिछले दो दिनों से लगातार दमघोंटू बनी हुई है. यहां का AQI आज रात 8 बजे 425 रिकॉर्ड किया गया. इसी समय नई दिल्ली का AQI 405 है. इस हिसाब से दिल्ली से भी ज्यादा दमघोंटू हवा तो बिहार के हाजीपुर की है. AQI पर नजर रखने वाली एक निजी वेबसाइट की मानें तो राजधानी पटना की हवा में इस वक्त सांस लेना 5 सिगरेट पीने के बराबर है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पटना और खास तौर पर हाजीपुर के लोगों का हाल कितना खराब होगा.
नई दिल्ली से भी जहरीला हवा हाजीपुर का
राजधानी पटना से 21 किमी दूर, गंगा नदी के उस पार हाजीपुर स्थित है. इस शहर का AQI पिछले दो दिनों से रेड जोन के दायरे में है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक रात 8 बजे नई दिल्ली की हवा का AQI 405, गुरुग्राम का 360 और नोएडा का 272 है. इसी समय हाजीपुर का AQI 425 है. इस लेवल का AQI बेहद खतरनाक माना जाता है. हाजीपुर के लोगों का खुले में सांस लेना भी बीमारियों को गले लगाने के बराबर हो गया है. एक्सपर्ट बिना मास्क लगाए घर से बाहर ना निकलने की सलाह दे रहे हैं.
5 सिगरेट पीने के बराबर है पटना की हवा
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों की मानें तो रात 8 बजे पटना का AQI 278 बना हुआ है. अलग-अलग जगहों की बात करें तो DRM ऑफिस दानापुर का AQI 318, पटना हवाई अड्डा का 296, इको पार्क का 273, तारामंडल का 253, गांधी मैदान का AQI 304 और PM 10, मंगल तालाब का AQI 223 बना हुआ है.
5 सिगरेट पीने के बराबर है पटना की हवा
शहरों की हवा के AQI पर नजर रखने एक निजी वेबसाइट की मानें तो इस वक्त पटना की हवा में सांस लेना 5 सिगरेट पीने के बराबर है. इसका मतलब यह हुआ कि हवा में प्रदूषण के कारण पटना के लोग ऑक्सीजन के साथ धूल कण भी अपने फेफड़ों तक ले जा रहे हैं. हालांकि नगर निगम की तरफ से अभी कई जगहों पर सड़कों की सफाई और पानी का छिड़काव रोजाना की तरह किया जा रहा है लेकिन इसका कुछ खास असर हवा की क्वालिटी पर देखने को नहीं मिल रहा है.
Tags: Air Pollution AQI Level, Local18, News18 bihar, Patna News Update
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 24:09 IST