Last Updated:January 19, 2025, 18:28 IST
BMW X1 लॉन्ग वीलबेस इलेक्ट्रिक को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत ₹49 लाख है. इस कार की खास बातों में 531 किलोमीटर की रेंज, बड़ा इंटीरियर और 204 bhp देने वाली 66.4 kWh की बैटरी है.
नई दिल्ली. देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है. इसी बीच अपनी महंगी और हाईटेक फीचर्स गाड़ियों के लिए पहचानी जाने वाली जर्मन वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी बीएमडब्ल्यू एक्स1 लॉन्ग वीलबेस (एलडब्ल्यूबी) इलेक्ट्रिक गाड़ी पेश की है. दरअसल, कंपनी ने अपनी ये गाड़ी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती कीमत 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. BMW की ये पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक गाछी है जिसे यहीं भारत में ही बनाया गया है.
इस कार को देखते ही आपको इससे प्यार हो जाएगा. क्योंकि ये बाहर से देखने में जितनी खूबसूरत है, अंतर से उतनी ही कंफर्टेबल और स्पेशियस भी है. इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में यहां डिटेल से जानिये.
डिजाइन के बारे में जानें
ये कार इस श्रेणी की सबसे लंबी कार होने का दावा करती है. X1 LWB इलेक्ट्रिक को सिंगल-चार्ज करने के बाद 531 किमी (MIDC-प्रमाणित) तक चला सकते हैं. 4,616 मिमी की लंबाई और 2,800 मिमी के वीलबेस के साथ, इस SUV को ऐसे डिजाइन किया गया है कि किसी भी तरह की सड़क पर ये आरामदायक ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देता है.
इस एसयूवी में आपको शार्प फ्रंट-एंड लुक मिल रहा है, जो कॉर्नरिंग फंक्शनलिटी और BMW हाई बीम असिस्टेंट के साथ अडेप्टिव LED हेडलैम्प्स के साथ आ रहा है. प्रोफाइल को एल्युमिनियम सैटिनेटेड रूफ रेल्स और एक वेल मैनेज्ड रूफलाइन से उभारा गया है. इसमें चौकोर वील आर्च और 18-इंच के अलॉय वील्स दिये गए हैं. जबकि पीछे की तरफ एक स्कल्प्टेड डिफ्यूजर और LED टेललैम्प्स हैं.
कैसा है इंटीरियर?
अंदर से BMW X1 LWB बहुत ज्यादा स्पेशियस है. केबिन को बेज हेडलाइनर और दो-टोन एस्थेटिक्स के साथ डिजाइन किया गया है. यानी अंदर आपको घुटन नहीं होगा. काफी हवादार लगेगा. वाइडस्क्रीन कर्व्ड डिस्प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को ऐसे रखा गया है कि आपको बहुत मैनेज्ड लगेगा.
ड्राइवर को M स्पोर्ट स्टीयरिंग वील का फायदा मिलेगा. आगे की दोनों सीटें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल हैं. पीछे 28.5 डिग्री तक एडजस्ट होने वाली रिक्लाइनिंग सीटें दी गई हैं. इसके अलावा, एक पैनोरमिक सनरूफ भी है, जिसे इस सेगमेंट में सबसे बड़ा बताया जा रहा है.
कैसा है इसका परर्फोमेंस
X1 LWB इलेक्ट्रिक को पावर देने के लिए 66.4 kWh का बैटरी पैक है, जिसे फ्रंट एक्सल पर सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. यह सेटअप सिंगल-स्पीड गियरबॉक्स के जरिए 204 bhp और 250 Nm का टॉर्क देता है. SUV वन-पैडल ड्राइविंग को भी सपोर्ट करती है और इसमें अडैप्टिव एनर्जी रिक्यूपरेशन तकनीक है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 18:28 IST