नई दिल्ली. आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए मंच सज चुका है. इस बार खिलाड़ियों की नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा शहर में 24-25 नवंबर को होने वाली है. दो दिवसीय नीलामी में कई खिलाडी मालामाल होंगे. इस बाद 574 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे जिनमें से 204 खिलाड़ी ही बिक पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इतने ही स्लॉट खाली हैं. बाकी के 270 खिलाड़ी अनसोल्ड रहेंगे. सबसे बड़ा सवाल अब ये है कि क्या अनसोल्ड खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा? तो इसका सीधा सा जवाब है हां. ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ी भी कैसे खेल सकते हैं. आइए जानते हैं.
आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाला खिलाड़ी उस सीजन में तभी खेल सकता है, जब किसी टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है या किसी अन्य निजी कारणों से अपना नाम पूरे सीजन से वापस ले लेता है. इस स्थिति में फ्रेंचाइजी अनसोल्ड खिलाड़ियों में से किसी को अपने साथ उस चोटिल या नाम वापस लेने वाले की रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ जोड़ सकती है. आईपीएल के इतिहास में ऐसा कई बार हुआ है जब ऑक्शन में अनसोल्ड खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिला.
फिल साल्ट को केकेआर ने जेसन रॉय की जगह जोड़ा था
मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के ओपनर फिल साल्ट को आईपीएल 2024 नीलामी में किसी टीम ने ऑक्शन में नहीं खरीदा था. जब उनका नाम नीलामी में ऑक्शनर ने लिया तब, किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनपर बोली नहीं लगाई. साल्ट अनसोल्ड रहे थे. लेकिन ओपनर जेसन रॉय के आईपीएल से हटने के बाद केकेआर को विस्फोटक सलामी बल्लेबाज की जरूरत थी. केकेआर ने फिर फिल साल्ट को अपने साथ उनके बेस प्राइस पर जोड़ लिया. साल्ट ने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रखा था. फिल साल्ट ने पिछले सीजन केकेआर को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 12 मैचों में 435 रन बनाए थे.
प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट बने थे संदीप शर्मा
इससे पहले, साल 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने साथ एक अनसोल्ड तेज गेंदबाज को जोड़ा था. उस गेंदबाज का नाम था संदीप शर्मा. इस भारतीय गेंदबाज को भी ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था लेकिन बाद में उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के तौर पर राजस्थान ने अपने साथ जोड़ लिया था. प्रसिद्ध कृष्णा चोट की वजह से सीजन शुरू होने से पहले राजस्थान की टीम से बाहर हो गए थे.
Tags: IPL Auction
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 20:40 IST