रविवार को भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस उत्सव मनाने जा रहा है, इसके लिए खास तैयारियां की गई हैं। देश की राजधानी इस बार पूरी तरह से चाक-चौबंद सुरक्षा के घेरे में होगी। गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इंडिया टीवी के साथ बातचीत में डीसीपी नई दिल्ली देवेश महला ने बताया कि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक की कोई गुंजाइश नहीं है। परेड के दौरान राजधानी में 6 लेयर का मल्टी-लेयर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। इसके साथ ही 15 हजार पुलिसकर्मी सिर्फ कर्तव्य पथ के आसपास तैनात रहेंगे।
ऐसी है दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था
डीसीपी देवेश महला ने कहा, ''नई दिल्ली में 7000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है जिनमें से 1000 से ज्यादा कैमरे सिर्फ परेड रूट पर नजर रखेंगे। इन कैमरों में फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (FRS) का इस्तेमाल किया जा रहा है जो संदिग्ध अपराधियों की पहचान करने में मदद करेगा।''
DCP देवेश महला
परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर
डीसीपी ने कहा, ''गणतंत्र दिवस को लेकर इस बार हमने 6 लेयर सिक्योरिटी लगाई है। घर से पैदल या गाड़ी से कोई भी आदमी आता है, उसे 6 लेयर सिक्योरिटी से गुजरना पड़ेगा। हर व्यक्ति जो गणतंत्र दिवस समारोह में आएगा, उसे हाई डेफिनिशन कैमरों की नजर से गुजरना होगा। अगर किसी का चेहरा डेटाबेस से मेल खाता है तो तुरंत अलार्म बज जाएगा और संबंधित सुरक्षा कर्मियों को जानकारी दी जाएगी।'' आगे उन्होंने कहा, ''कोई भी व्यक्ति नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के अंदर प्रवेश भी करता है, तो हमारा सिस्टम उसको पकड़ने में कामयाब होगा। अलग-अलग लोकेशन पर हमारे कंट्रोल रूम भी हैं, उनको भी वो अलर्ट आ जाएगा।''
दिल्ली पुलिस का X हैंडल करें स्कैन
गणतंत्र दिवस परेड देखने आ रहे लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा, ''दिल्ली पुलिस का X हैंडल को स्कैन करें, उसके अदंर हमने कई एडवाइजरी जारी की है, उसको एक बार देख लें। साथ में ये भी देख लें कि आप किस रोड से आ रहे हैं, किस मेट्रो स्टेशन पर आ रहे हैं जैसे कर्तव्य पथ के साउथ की तरफ आ रहे हैं तो उद्योग भवन का इस्तेमाल करे। नॉर्थ में आ रहे हैं तो जनपथ या केंद्रीय सचिवालय का इस्तेमाल करे। वहां से कर्तव्य पथ की तरफ कैसे आना है उसका रूट में एजवाइजरी में दिया गया है इसलिए उसे स्कैन जरूर करें।''
लोगों से की सहयोग की अपील
उन्होंने बताया कि कर्तव्य पथ पर इस बार करीब एक लाख लोग परेड देखने आएंगे। मेरी सबसे अपील है कि आपको कई लेवल की सिक्योरिटी से गुजरना पड़ सकता है, इसके लिए आपको थोड़ी असुविधा भी हो सकती है, लेकिन आप पुलिस को सहयोग करें। हम आपकी सुरक्षा के लिए ही तैनात हैं। जो भी प्रतिबंधित चीजे हैं, उन्हें साथ लेकर ना आए।
यह भी पढ़ें-
गणतंत्र दिवस: 26 जनवरी को सुबह 3 बजे से दिल्ली मेट्रो की सेवाएं शुरू होंगी, जानें शेड्यूल
कौन हैं जम्मू-कश्मीर की एकता कुमारी, जो 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर रचेंगी इतिहास