Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 18:22 IST
FIITJEE Bhopal Coaching Fraud: फिटजी के खिलाफ अभिभावकों ने कलेक्टर और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि संस्थान में करीब 600 बच्चों ने एडमिशन लिया था. अभिभावकों के बच्चों की फीस जमा कराने के बाद...और पढ़ें
फिटजी कोचिंग में पिछले कई दिनों से ताला लगा हुआ है.
FIITJEE Coaching Fraud: भोपाल के एमपी नगर क्षेत्र में ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) की तैयारी कराने वाली दिल्ली की फिटजी कोचिंग की भोपाल ब्रांच बीते एक माह से ज्यादा समय से बंद है. यहां कोई फैकल्टी पढ़ाने नहीं आ रही है. कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने कोचिंग संचालक पर फीस हड़पने का आरोप लगाया है. महीनेभर से कोचिंग बंद होने के बाद गुरुवार को एक बार फिर छात्रों के अभिभावकों में कोचिंग के बाहर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया.
फिटजी के खिलाफ अभिभावकों ने कलेक्टर और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि संस्थान में करीब 600 बच्चों ने एडमिशन लिया था. अभिभावकों के बच्चों की फीस जमा कराने के बाद कोचिंग बंद कर दी गई. शिकायत में कहा गया है कि उनके साथ ठगी हुई है. इससे पहले 14 दिसंबर को एमपी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था. करीब 100 अभिभावकों ने बयान दर्ज करवा दिए है.
परीक्षा के दौर में स्टूडेंट्स पर आफत
बता दे अगले मन से बच्चों की परीक्षाएं शुरू होने वाली है. परीक्षा के दौर में कोचिंग इंस्टीट्यूट ने स्टूडेंट के सामने आफत खड़ी हो गई है. अभिभावकों का कहना है कि दिसंबर के पहले पहले सप्ताह तक कक्षाएं जारी थीं. इसके बाद संस्थान ने मैसेज भेजकर ऑनलाइन क्लास का आश्वासन दिया, लेकिन जब पेरेंट्स कोचिंग पहुंचे, तो पता चला कि सभी शिक्षकों ने वेतन न मिलने के कारण इस्तीफा दे दिया है.
स्कूल स्तर पर कोचिंग
कोचिंग इंस्टीट्यूट परीक्षा तैयारी के लिए कई प्रोग्राम चला रहा है. अभिभावक अखिलेश अग्रवाल मैं लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि फिटजी के इंटीग्रेटेड कोर्स में स्टूडेंट ने हिस्सा लिया थक. दिसंबर के पहले सप्ताह में जानकारी मिली कि फिटजी कोचिंग बंद हो गई है. इस घटना से लगभग करीब 600 अभिभावकों के पैसे फंस गए हैं.
चेयरमैन सहित 4 पर केस दर्ज
बता दें, पिछले महीने दिसंबर में पुलिस ने फिटजी कोचिंग संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. मामले में छात्रों और उनके अभिभावकों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शासन की ओर से फिटजी कोचिंग के चेयरमैन डीके गोयल, सीओओ मनीष आनंद, सीएफओ राजीव कबब्बर और सुमित श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 के तहत मामला दर्ज किया है.
1.5 से 3 लाख रुपए फीस
दिल्ली की फिटजी कोचिंग की भोपाल ब्रांच में करीब 600 स्टूडेंट्स के एडमिशन हैं. प्रति स्टूडेंट डेढ़ से 3 लाख रुपए फीस ली गई है. मामले की शिकायत भोपाल कलेक्टर को की गई थी. वहीं दूसरी ओर कोचिंग क्लासेस में पढ़ाने वाले शिक्षकों ने भी कलेक्टर को ज्ञापन देकर सैलरी दिलाए जाने की मांग की थी.
करीब सवा महीने से बंद है भोपाल ब्रांच
बता दें, एमपी नगर जोन-2 में संचालित फिटजी कोचिंग की भोपाल ब्रांच करीब सवा महीने से बंद है. यहां कोई फैकल्टी पढ़ाने नहीं आ रही है. इसे लेकर पिछले महीने 14 दिसम्बर को छात्रों व उनके अभिभावकों ने हंगामा कर एमपी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. छात्र और उनके अभिभावकों ने कोचिंग संचालक के खिलाफ फीस के रुपए हड़पने के आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन दिया था.
Location :
Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 18:22 IST
600 स्टूडेंट्स की फीस लेकर फरार हुआ FIITJEE, करोड़ों की ठगी कोचिंग पर लगा ताला