जयपुर. राजस्थान विधानसभा की सात सीटों के लिए हुए उपचुनाव के परिणाम शनिवार को आएंगे. इसके लिए सात केन्द्रों पर 98 टेबल्स पर 141 राउंड में वोटों की गिनती होगी. यह गिनती इन विधानसभा सीटों वाले सातों जिला मुख्यालयों झुंझुनू, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर और डूंगरपुर पर होगी. मतगणना शनिवार को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. चुनाव आयोग ने मतगणना से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. मतगणना के दिन संबधित विधानसभा क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित किया गया है.
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि सूबे की 7 विधानसभा सीटों झुंझुनूं, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी के उपचुनाव का परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा. सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए मतों की गणना शुरू होगी. सेवा नियोजित मतदाताओं की ओर से और होम वोटिंग के जरिए डाले गए मतों की गिनती के लिए 39 और 28 टेबल स्थापित की गई हैं.
ईवीएम मशीनों से मतों की गणना सुबह 8.30 बजे से होगी
ईवीएम मशीनों से मतों की गणना सुबह 8.30 बजे से शुरू की जाएगी. इसके लिए 98 टेबल्स लगाई गई हैं. सभी 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 141 राउंड में ईवीएम मशीनों से मतों की मतगणना होगी. मतदाताओं की संख्या के आधार पर 18 से 22 राउंड में मतों की गिनती होगी झुंझुनूं और सलूंबर विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम मतों की गिनती 22-22 राउंड में, रामगढ़ की 21 राउंड में, देवली-उनियारा और खींवसर विधानसभा क्षेत्रों की गिनती 20-20 राउंड में, दौसा एवं चौरासी के ईवीएम मतों की गिनती 18-18 राउंड में पूरी होगी.
मतगणना कक्षों में बिना अनुमति प्रवेश नहीं मिलेगा
महाजन ने बताया कि सभी मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहां त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. मतगणना स्थलों पर किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति के कमरे में प्रवेश करने या छोड़ने की अनुमति नहीं होगी. सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए राज्य पुलिस से साथ ही केन्द्रीय पुलिस सुरक्षा बलों, आरएसी और होमगार्ड कार्मिकों को भी तैनात किया गया है.
Tags: Assembly by election, Big news, Vote counting
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 15:09 IST