भोपाल. वंदे भारत एक्स्प्रेस को लेकर बड़ी खबर है. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस में कोई तकनीकी खामी आ गई. इसके चलते यह ट्रेन 25 नवंबर को 8 घंटे लेट हो गई. इस बीच गलतफहमी और अफवाह ने स्थिति और बिगाड़ दी. इसे लेकर यात्रियों ने सुबह करीब 11 बजे जमकर हंगामा किया. क्योंकि, वे सुबह 5:40 बजे से हजरत निजामुद्दीन जाने का इंतजार कर रहे थे. इसके चलते 26 नवंबर यानी मंगलवार को रानी कमलापति आने वाली और यहां से जाने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
गौरतलब है कि, 25 नवंबर को वंदे भारत ट्रेन का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सुबह 5:40 बजे होने वाला डिपार्चर दोपहर 1:40 बजे तक हो सका. भोपाल से प्रकाशित अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, यात्रियों ने आरोप लगाया कि उन्हें रेलवे की तरफ से कोई अपडेट नहीं मिला. इस बात ने रेलवे यात्रियों को और नाराज कर दिया. इसके चलते उन्होंने सुबह करीब 11 बजे जमकर हंगामा किया. सबसे ज्यादा परेशानी उन रेलवे यात्रियों को हुई जिन्होंने वंदे भारत के शेड्यूल के मुताबिक, अपने आगे के काम तय किए थे.
रेलवे यात्रियों को हुई भारी परेशानी
वंदे भारत के 8 घंटे लेट होने के चलते कई व्यापारियों को भी भारी परेशानी हुई. कई लोगों को नई दिल्ली पहुंचकर दूसरी ट्रेन और फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन वे उन्हें नहीं पकड़ सके. वंदे भारत से यात्रा करने जा रहे अशोक गुप्ता ने बताया कि हालात इतने खराब थे कि कोई कुछ बताने को ही तैयार नहीं था. जब हंगामा और हड़कंप मचा तब बताया गया कि हमारी ट्रेन दोपहर 1:40 बजे रवाना होगी. रेलवे स्टेशन पर इतने लंबे इंतजार के चलते बुजुर्गों और बच्चों वाले परिवार खासे परेशान हुए. हालांकि, रेलवे पदाधिकारियों की तरफ से यह नहीं बताया गया कि तकनीकी खामी है क्या? इस बीच भोपाल रेलवे डिवीजन के पदाधिकारियों ने रेलवे यात्रियों से कहा है कि वे अपना रिफेंड क्लेम कर सकते हैं.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 09:06 IST