Homemade beetroot blush for rosy cheeks successful winter: ठंड के मौसम में त्वचा नमी खोने लगती है. जिसकी वजह से चेहरा रूखा और बेजान दिखने लगता है. ऐसे में बीटरूट यानी चुकंदर आपकी त्वचा के लिए एक वरदान साबित हो सकता है. जी हां, यह न केवल आपके गालों पर गुलाबी निखार ला सकता है, बल्कि आपकी त्वचा को अंदर से पोषण से भरपूर भी बना सकता है. खास बात यह है कि इसे इस्तेमाल करने के बाद आपको किसी मेकअप की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए जानते हैं बीटरूट से नेचुरल ब्लश बनाने का आसान तरीका क्या है.
बीटरूट से नेचुरल ब्लश बनाने की विधि-
पहला तरीका–
सामग्री:
1 छोटा चुकंदर
1 चम्मच नारियल तेल (ऑप्शनल)
1 चम्मच एलोवेरा जेल
विधि: सबसे पहले चुकंदर को छीलकर उसके छोटे टुकड़े कर लें. अब इन्हें मिक्सी में पीसकर इसका रस निकाल लें. अब रस को छानकर कटोरी में रखें और इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच नारियल तेल मिला लें. इस मिश्रण को किसी छोटे कंटेनर में स्टोर करें. आपका नेचुरल ब्लश तैयार है.
दूसरा तरीका–
सामग्री–
1 छोटा चुकंदर
कुछ बूंद ग्लिसरीन
विधि– एक चुकंदर को उबालकर ठंडा कर लें. अब इसे उबालकर पल्प बना लें. अब इसमें कुछ बूंद ग्लिसरीन की डालें और अच्छी तरह फेटकर पेस्ट जैसा टेक्सचर बना लें. अब इसे किसी कंटेनर में स्टोर कर फ्रिज में रख दें.
इसे भी पढ़ें:लंबे-मुलायम बाल चाहिए तो इस तरह करें नारियल तेल और ग्लिसरीन का इस्तेमाल, हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने बताया तरीका
तीसरा तरीका–
विधि– एक चुकंदर को पतला पतला स्लाइस कर लें या ग्राइंड कर लें. अब इसे धूप में कुछ दिन सुधाकर रोस्ट कर लें. अब आप इसे मिक्सी में पाउडर की तरह पीस लें. अब इसे किसी कंटेनर में स्टोर कर लें और ड्राई ब्लश की तरह इस्तेमाल में लाएं.
कैसे करें इस्तेमाल-
तैयार ब्लश को उंगलियों की मदद से हल्के हाथों से गालों पर लगाएं और ब्लेंड करें. इसे रोज़ाना इस्तेमाल करने से चेहरे पर गुलाबी चमक बनी रहती है. यह पूरी तरह नेचुरल और केमिकल-फ्री है, जो हर स्किन टाइप के लिए सेफ भी है.
Tags: Glowing Skin, Home Remedies, Skin care, Tips for glowing skin, Winter season
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 10:33 IST