हाइलाइट्स
13 नवंबर को लिस्ट हुआ था स्विगी शेयर. लिस्टिंग के बाद एक बार 489 रुपये तक गया यह शेयर. तीन ब्रोकरेज हाउस अब तक दे चुके हैं इस शेयर को बाय रेटिंग.
नई दिल्ली. स्विगी के शेयर आज तेजी लिए हुए हैं. शुरुआती कारोबार में तो यह शेयर करीब 6 फीसदी की बढ़त के साथ 457 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. दोपहर 12:50 बजे एनएसई पर यह शेयर 3.44 फीसदी की तेजी के साथ 445.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था. स्विगी का शेयर 13 नवंबर को ही बाजार में सूचीबद्ध हुआ था. विदेशी ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने स्विगी शेयर को खरीदने की सलाह निवेशकों को दी है.
ब्रोकरेज का कहना है कि स्विगी, का शेयर वर्तमान में अपने प्रतिद्वंद्वी जोमैटो के मुकाबले 35% सस्ता है. ऑनलाइन फूड डिलीवरी (OFD) सेगमेंट में स्विगी, मार्जिन और स्केल के मामले में जोमैटो के साथ अंतर को कम कर रहा है. वहीं, क्विक कॉमर्स (क्यू-कॉम) सेगमेंट में भी स्विगी ने उत्साहजनक प्रदर्शन किया है, लेकिन अभी सुधार की गुंजाइश बाकी है. ब्रोकरेज फर्म को विश्वास है कि बदलते बाजार में स्विगी के पास महत्वपूर्ण विकास की संभावनाएं हैं.
13 नवंबर को लिस्ट हुआ था शेयर
ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी कंपनी स्विगी की लिस्टिंग 13 नवंबर, 2024 को हुई थी. स्विगी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट हुए थे. BSE पर कंपनी का शेयर 412 रुपये पर और NSE पर 420 रुपये पर लिस्ट हुआ था. स्विगी के आईपीओ का फ़ाइनल प्राइस 390 रुपये था. स्विगी के आईपीओ को कुल 3.59 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
टार्गेट प्राइस
यूबीएस ने स्विगी के स्टॉक पर अपने कवरेज रिपोर्ट में कहा, स्विगी का स्टॉक अगले 12 महीने में 500 रुपये के लेवल को पार करते हुए 515 रुपये तक जा सकता है. यानि मौजूदा लेवल से स्टॉक में 25 फीसदी तक की तेजी आने की संभावना है. 13 नवंबर को लिस्ट होने के बाद से अब तक 5 ब्रोकरेज हाउसेज ने स्विगी शेयर पर अपनी रिपोर्ट जारी की है.
जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने स्टॉक को खरीदने की सलाह देते हुए कहा कि स्विगी का शेयर 470 रुपये तय किया है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services) ने इसे न्यूट्रल रेटिंग देते हुए इसका टार्गेट प्राइस 475 रुपये तय किया तो एचडीएफसी सिक्योरिटीज इसे ‘बाय’ रेटिंग देते हुए 430 रुपये का टार्गेट दिया है.
मैक्वायरी का अलग दृष्टिकोण
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने स्विगी के शेयरों पर ‘अंडरपरफॉर्म’ रेटिंग देते हुए ₹325 का लक्ष्य मूल्य तय किया है. मैक्वायरी का मानना है कि स्विगी के पास विकास की बड़ी संभावनाएं हैं, लेकिन मुनाफे की ओर इसका सफर चुनौतीपूर्ण और असमान हो सकता है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 13:14 IST