Pakistan PTI Protest: पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों ने शहबाज शरीफ सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है। ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (PTI) कार्यकर्ताओं ने खान को जेल से रिहा करने की मांग करते हुए बड़ा आदोलन शुरू कर दिया है। पूरे देश से पीटीआई कार्यकर्ता इस्लामाबाद की ओर कूच कर रहे है जिसकी वजह से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। कई जगहों से हिंसा की खबरें भी सामने आ रही हैं। इमरान खान के आदेश के बाद रविवार से मौजूदा सरकार के खिलाफ अपने 'करो या मरो' विरोध प्रदर्शन करने के लिए राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं।
देखते ही गोली मारने के आदेश
पीटीआई समर्थकों के प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रेड जोन बनाया गया है। रेड जोन में पाकिस्तानी आर्मी को तैनात किया गया है। रेड जोन के अंदर सरकारी दफ्तर, पीएम आवास, पार्लियामेंट और दूतावास हैं। साफ आदेश दिए गए हैं कि रेड जोन के आसपास अगर कोई भी प्रदर्शनकारी दिखता है तो उसे देखते ही गोली मार दी जाए। प्रदर्शन कर रहे लोगो संख्या लगभग 30000 से ज्यादा है।
(रिपोर्ट: अनामिका)
यह भी पढ़ें:
नेपाल को समझ आ गई 'ड्रैगन' की चाल? पीएम केपी शर्मा ओली ने चीन दौरे से पहले दिया बड़ा बयान