नई दिल्ली (JEE Main 2025 Form Correction). एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी है. जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को अपने एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार का मौका दिया जाएगा. इसके लिए एनटीए जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है. हालांकि, जेईई मेन 2024 पहले सेशन के परीक्षा फॉर्म की सभी डिटेल्स में बदलाव नहीं किया जा सकेगा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 22 से 31 जनवरी 2025 के बीच जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का आयोजन करेगी (NTA JEE Main 2025 Date). जेईई मेन सेशन 1 रिजल्ट फरवरी 2025 में जारी किया जाएगा. जेईई मेन 2025 परीक्षा फॉर्म में कोई गड़बड़ी हो गई है तो तय डेटलाइन में उसे सुधार लें. इसके बाद दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा. जेईई मेन परीक्षा फॉर्म 2025 में आप जो भी डिटेल एंटर करेंगे, वही आपके स्कोर कार्ड में भी नजर आएगी.
JEE Main Exam Correction: जेईई मेन फॉर्म में कब तक सुधार कर सकते हैं?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main 2025) के लिए आवेदन की प्रक्रिया खत्म की है. जेईई मेन 2025 परीक्षा फॉर्म भर चुके कैंडिडेट्स आज 26 नवंबर से कल 27 नवंबर, 2024 के बीच अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि कल रात 11:50 बजे तक ही सुधार किया जा सकेगा. इसके बाद विंडो को बंद कर दिया जाएगा और आपको दूसरा मौका नहीं मिल पाएगा.
यह भी पढ़ें- दिसंबर में है सीटीईटी परीक्षा, एडमिट कार्ड पर जानें लेटेस्ट अपडेट
JEE Main Exam Form: जेईई मेन परीक्षा फॉर्म में क्या बदल सकते हैं?
जेईई मेन 2025 परीक्षा फॉर्म में दर्ज की गईं कई डिटेल्स को बदल सकते हैं-
1- नाम
2- मां का नाम
3- पिता का नाम
4- कक्षा 10 के अंक
5- कक्षा 12 के अंक
6- पैन नंबर
7- जन्मतिथि
8- जेंडर
9- वर्ग
10- उपश्रेणी
110 PwD स्थिति और हस्ताक्षर
12- पेपर का मीडियम
13- एग्जाम सिटी सेलेक्शन
JEE Main 2025 Exam Form: जेईई मेन परीक्षा फॉर्म में नहीं बदल पाएंगे ये जानकारी
जेईई मेन परीक्षा फॉर्म 2025 में दर्ज कुछ डिटेल्स को नहीं बदला जा सकेगा-
1- मोबाइल नंबर
2- ईमेल एड्रेस
3- इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर
4- कैंडिडेट की फोटोग्राफ
यह भी पढ़ें- दिल्ली NCR में कब तक बंद रहेंगे स्कूल? नए आदेश के बाद बदलेगा सिस्टम
How to Correct JEE Main 2025 Form: जेईई मेन 2025 परीक्षा फॉर्म में बदलाव कैसे करें?
जेईई मेन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
1- जेईई मेन 2025 परीक्षा फॉर्म में कोई बदलाव करने के लिए जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें.
2- अब एक्टिविटी टैब में दिए गए सत्र 1 सुधार लिंक को ओपन करें.
3- यहां मांगी गईं डिटेल्स दर्ज कर लॉगइन करें.
4- अब आप जिस फील्ड में अपडेट करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट कर जरूरी बदलाव करें.
5- अगर जरूरी हो तो डॉक्यूमेंट अपलोड करें. फिर सबमिट पर क्लिक करें.
6- सुधार के लिए मांगी गई फीस जमा करें.
7- जेईई मेन करेक्शन फॉर्म में एंटर की हुई डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक करके उसे फाइनल सबमिट कर दें.
8- फ्यूचर रेफरेंस के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.
Tags: JEE Exam, Jee main, JEE Main Exam
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 12:47 IST