/
/
/
चिन्मय प्रभु के अरेस्ट पर भारत ने यूनुस सरकार को जमकर रेला, BAN में हिन्दुओं पर हमलों पर चुप नहीं बैठेगा भारत!
Bangladesh News Today: बांग्लादेश में सोमवार को इस्कान ट्रस्ट के सचिव रहे चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को अरेस्ट कर लिया था. वो ढाका में हिंदू समूह सम्मिलिता सनातनी जोत के नेता भी हैं. अब इस मामले में भारत सरकार की तरफ से भी बयान जारी किया गया है. विदेश मंत्रलाय की तरफ से जारी बयान में उनकी गिरफ्तारी पर विरोध जताते हुए उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की गई है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी और जमानत न दिए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हें.. वो बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण जोत के प्रवक्ता भी हैं. यह घटना बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों द्वारा हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर कई हमलों के बाद हुई है.
भारत सरकार की तरफ से बांग्लादेश के हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया कि अल्पसंख्यकों के घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में आगजनी और लूटपाट के साथ-साथ चोरी और तोड़फोड़ और देवताओं और मंदिरों को अपवित्र करने के कई मामले दर्ज हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन घटनाओं के अपराधी अभी भी छुपे हुए हैं लेकिन शांतिपूर्ण सभाओं के माध्यम से वैध मांगें पेश करने वाले धार्मिक नेताओं के खिलाफ आरोप लगाए जा रहे हैं. हम श्री दास की गिरफ़्तारी के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे अल्पसंख्यकों पर हमलों पर भी चिंता व्यक्त करते हैं. भारत सरकार ने कहा कि
हम बांग्लादेश के अधिकारियों से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं, जिसमें शांतिपूर्ण सभा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उनका अधिकार भी शामिल है.
Tags: Bangladesh, World news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 14:45 IST