नैनीताल: उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल अपनी सुंदरता के साथ ही यहां के लेटेस्ट फैशन के लिए भी जानी जाती है. इन दिनों नैनीताल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसको देखते हुए नैनीताल के बाजारों में भी गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ चुकी है. नैनीताल के प्रसिद्ध भोटिया मार्केट की दुकानों में भी इन दिनों ठंड के मौसम के लिए लेटेस्ट फैशनेबल कपड़े मिलने लगे हैं. भोटिया मार्केट स्थित दुकान नंबर 6 के दुकानदार दिनेश भोटिया बताते हैं कि उनकी दुकान में सर्दियों के लिए खास फैशनेबल कपड़े उपलब्ध हैं जिन्हें वो कई सालों से यहां बेचते आ रहे हैं.
फैशनेबल भी और गर्म भी
लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान दिनेश बताते हैं कि ज्यादातर ऊनी कपड़ों को भेड़ के ऊन से बनाया जाता है, जिन्हें उनके पूर्वज कई सदियों से बनाते आ रहे हैं. लेकिन अब इन कपड़ों को फैशनेबल लुक में तैयार किया गया है. ये काफी मुलायम होने के साथ ही ठंड में आपके शरीर को गर्म रखते हैं. उनकी दुकान में फैशनेबल फैदर, वूलन, रैपिड वूलन स्वेटर, लांग गरम स्वेटर, गरम कोट, नेपाल की कस्टम जैकेस्ट्स आकर्षक डिजाइन में मिल जाएंगी. उनके यहां 1500 शुरुआती कीमत से आकर्षक फैशनेबल कपड़े उपलब्ध हैं.
पारंपरिक रूप से कपड़े करते हैं तैयार
दिनेश भोटिया बताते हैं कि उनके पूर्वज सदियों से ऊनी कपड़ों को तैयार करते आ रहे हैं, उनके पूर्वज चरवाहे थे. आज भी उनके गांव पिथौरागढ़ की दारमा घाटी में उनके गांव वाले हजारों बकरियों और भेड़ों को चराने के लिए पहाड़ों में घूमते हैं. और जब वो भेड़, बकरियां नीचे आती हैं तो उनके ऊन से गरम ऊनी कपड़ों को बुनकर तैयार किया जाता था. लेकिन आधुनिक समय में मशीनों के द्वार फैशनेबल कपड़े तैयार किए जाते हैं. नैनीताल की भोटिया मार्केट में आपको गरम ऊनी कपड़े मिले जाएंगे, जो सर्दियों में आपके शरीर को गर्मी देते हैं.
Tags: Local18, Nainital news, New fashions, News18 UP Uttarakhand
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 12:53 IST