/
/
/
ओ भाई, पथरीली जमीन पर बंपर कमाई! इस किसान ने 1 एकड़ में उगा दिया 43 क्विंटल बाजरा, आप भी जान जाओं ये तकनीक
मुंबई: बाजरा उत्पादन में आ रही कमी को देखते हुए महाराष्ट्र के कृषि विभाग ने जत तालुका के मड़गील गांव में ‘खरीफ बाजरी अभियान’ शुरू किया. बता दें कि इस अभियान में, मड़गील के युवा किसान पांडुरंग सावंत ने बाजरा उत्पादन में रिकॉर्ड बनाते हुए 4 क्विंटल प्रति एकड़ की सामान्य उपज को 43 क्विंटल तक पहुंचा दिया. उनकी इस उपलब्धि पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने सावंत परिवार को सम्मानित किया. अगर आप भी रिकॉर्ड बाजरा उत्पादन करके बंपर कमाई करना चाहते हैं तो चलिए पांडुरंग सावंत की कहानी जानते हैं…
कैसे बढ़ाया बाजरा उत्पादन?
Local18 से बात करते हुए पांडुरंग सावंत ने बताया, “हमने 40 गूंठा क्षेत्र में बाजरा उगाया. मड़गील की जमीन पथरीली है और यहां पारंपरिक रूप से बाजरा ही उगाया जाता है. पहले हमारे पिता पारंपरिक तरीके से खेती करते थे, जिससे इस जमीन पर 10-12 क्विंटल बाजरा ही उपजता था.”
ड्रिप सिंचाई से बढ़ी पैदावार
गौरतलब है कि बाजरा उत्पादन (Millet Production) की घटती उपज को सुधारने के लिए राज्य कृषि विभाग ने ‘खरीफ बाजरी अभियान’ के तहत मड़गील में 25 एकड़ क्षेत्र में ड्रिप सिंचाई के माध्यम से बाजरा उगाने का प्रयोग किया. सावंत ने भी इस अभियान में भाग लिया और पहली बार राज्य में ड्रिप सिंचाई से बाजरा उगाने का प्रयोग किया गया.
7872 किस्म ने रचा इतिहास
पांडुरंग सावंत ने ये भी बताया, “मैंने 1 एकड़ में टाटा कंपनी की 7872 किस्म का बाजरा उगाया. इस प्रयोग से हमें रिकॉर्ड 43 क्विंटल बाजरा मिला. इस उपलब्धि के लिए हमारे परिवार को राज्यपाल ने सम्मानित किया.” बता दें कि पांडुरंग सावंत जत तालुका के मड़गील गांव के स्नातक किसान (Graduate Farmer) हैं. उन्होंने अपने पिता विट्ठल सावंत से खेती विरासत में सीखी. सावंत पानी फाउंडेशन के माध्यम से सूखा राहत कार्यों (drought alleviation work) में भी अग्रणी हैं.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 15:16 IST